जयपुर.असम और मिजोरम के बीच बढ़ रही तनाव की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हाल ही में हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि गृह मंत्री के दौरे के बाद अचानक ऐसे हालात क्यों बने.
पढ़ें- पूर्वोत्तर और भारत हमेशा एक ही रहेंगे: मुख्यमंत्री जोरामथांगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि असम और मिजोरम के बीच बना हुआ तनाव गम्भीर चिंता का विषय है. देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक राज्य ने अपने निवासियों को दूसरे राज्य में न जाने के लिए ट्रेवल एडवाइजरी निकाली हो.
मिजोरम में असम के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों पर FIR दर्ज होना एवं दोनों राज्यों की सीमा पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती एवं झड़पें कई गम्भीर सवाल उठाती है. गृह मंत्री के दौरे के बाद अचानक ऐसे हालात क्यों बने, उस पर NDA सरकार को देशवासियों को विश्वास में भी लेना चाहिये. केन्द्रीय सरकार को सभी राजनैतिक दल, NGO इत्यादि का सहयोग लेकर शीघ्र ही हल निकालना देश हित में होगा.