जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की दूसरी लहर में बिना लक्षण वाले मरीजों के सामने आने पर चिंता जाहिर की है. गहलोत ने प्रदेश के लोगों से हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. सीएम ने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में आ रहे अधिकांश मरीज बिना लक्षणों वाले (असिंप्टोमैटिक) हैं, पहले मरीज में लक्षण दिखते थे, जिससे उनकी पहचान कर क्वारंटीन करना आसान था.
सीएम गहलोत ने कहा कि बिना लक्षणों वाले मरीजों की पहचान बिना टेस्ट के मुश्किल है. ऐसे मरीज को स्वयं के संक्रमित होने का भी अंदाजा नहीं होता. असिंप्टोमैटिक मरीज जानकारी के अभाव में बिना प्रोटोकॉल का पालन किए घूमते रहते हैं, जिससे दूसरे लोगों में तेजी से संक्रमण फैलता है. ऐसी परिस्थिति में सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करना चाहिए, लेकिन आमजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःउपचुनाव की जंग में कैसे तेज होगा भाजपा का प्रचार अभियान, जब प्रदेश के बाहर हैं स्टार प्रचारक