जयपुर.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के बाद पार्टी में शोक की लहर है. कांग्रेस के सभी नेताओं ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया. अहमद पटेल के निधन के बाद सीएम अशोक गहलोत बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त किया.
सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस नेता अहमद पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होने पर दर्द छलका. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कोविड ने हमारे कई प्रियजनों को हमसे छीन लिया. हाल ही में विधायक कैलाश त्रिवेदी, वरिष्ठ मंत्री भंवर लाल मेघवाल और आज मेरे प्रिय अहमद पटेल भाई को खो दिया. सबसे दुखद यह है कि डॉक्टर की सलाह पर मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से अंतिम विदाई तक नहीं दे पाया. इसकी मुझे पीड़ा है और हमेशा रहेगी.
पढ़ें-अहमद पटेल का निधन, कांग्रेस कार्यालय में 3 दिन आधा झुका रहेगा पार्टी का झंडा
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कि अहमद पटेल ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित कर दिया. राजीव गांधी के साथ 1985 में प्रधानमंत्री के संसदीय सचिव के रूप से लगातार गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कोषाध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव के रूप में सफलतापूर्वक जिम्मेदारियों को निभाने का इतिहास बनाया.
इस तरह उन्होंने चार दशकों से भी ज्यादा अपने राजनीतिक जीवन में सत्ता से दूर रहकर भी हमेशा कांग्रेस संगठन को एकजुट रखने में अपनी प्रतिबद्धता रखी. उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी. अहमद पटेल का अचानक जाना आज के समय पूरी राजनीतिक बिरादरी एवं राष्ट्र के लिए भी एक बड़ा आघात है. आज के हालात में तो कांग्रेस पार्टी को उनकी और अधिक कमी महसूस होगी.