जयपुर.मंत्री अशोक चांदना की ओर से ट्वीट के जरिए इस्तीफे की पेशकश और सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका की कार्यशैली (Chandna On Kuldeep Ranka) पर उठाए सवालों पर सीएम गहलोत ने जवाब दिया है. अशोक गहलोत ने कहा (Gehlot Over Minister Ashok Chandna Tweet ) कि राजस्थान में खेलों को लेकर बड़ा आयोजन होने जा रहा है. ज्यादा काम की वजह से चांदना लगता है दबाव में आ गए हैं. टेंशन में वो इस तरह के बयान दे रहे हैं.
गहलोत ने कहा कि पिछली बार स्टेट लेवल का बड़ा प्रोग्राम किया था. उसी प्रकार का फिर कार्यक्रम होने जा रहा है. ग्रामीण ओलंपिक राजस्थान में होने जा रहा है, जो हमने बजट घोषणा में की थी. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में इस समय बजट घोषणा (Gehlot calls It a work pressure On Chandna) पूरा करने का एक अभियान से चल रहा है. उसी अभियान के तहत खेलों का बड़ा आयोजन भी होना है.
अशोक चांदना की पेशकश पर सीएम का जवाब पढ़ें-Unhappy Young Brigade Of Congress: गहलोत सरकार से नाराज कांग्रेस की युवा ब्रिगेड, पायलट के बाद इस फेहरिस्त में जुड़े कई नाम
इसमें 30 लाख से ज्यादा लोग गांव-गांव में खेलेंगे . कबड्डी हो वॉलीबॉल हो कई तरह के गेम्स इसमें होंगे . सीएम गहलोत ने कहा कि बड़ा आयोजन है, मुझे लगता है वह टेंशन में आ गए हैं. गहलोत ने यह भी कहा कि चांदना की बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए वह दबाव में काम कर रहे हैं. उनके पास ज्यादा काम आ गया है. गहलोत ने कहा कि हालांकि अभी मेरी उनसे बात नहीं हुई है, उनसे बात कर लेंगे लेकिन वह टेंशन में हैं.
सीएम ने बुलाया मिलनेःअशोक चांदना को मुख्यमंत्री ने मिलने के लिए बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक मंत्री अशोक चांदना का विवाद केवल कुलदीप रांका से नहीं है, बल्कि स्पोर्टस कौंसिल की अध्यक्ष कृष्णा पुनिया से भी है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कार्य बंटवारे को लेकर विवाद है.
ये भी पढ़ें- Chandna Tweet to CM Gehlot : नौकरशाही से अब मंत्री भी नाराज, चांदना बोले- मुख्यमंत्री जी मुझे मंत्री के जलालत भरे पद से मुक्ति देकर कुलदीप राका को दें चार्ज