जयपुर.अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे का सीएम अशोक गहलोत ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ट्रम्प एक राष्ट्र अध्यक्ष हैं और भारत की परंपरा अतिथि देवो भवः की रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं. केंद्र सरकार ट्रंप की यात्रा को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारियों में लगी है.
इस बीच ट्रम्प की यात्रा को लेकर हो रहे खर्चे के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब अमेरिकी राष्ट्रपति पर हो रहे खर्चे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार का मामला है, वो इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते. कोई भी भारत आता है उनका भारत आगमन पर स्वागत है. यह भारत की परंपरा है अतिथि देवो भवः.