राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM मोदी की सुरक्षा में चूक को सीएम गहलोत ने माना गंभीर, एसपीजी पर उठाए सवाल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने के मामले को सीएम अशोक गहलोत (CM ashok gehlot on pm modi security collapse) ने गंभीर माना है. इसको लेकर सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि एसपीजी की अनुमति के बिना पीएम का काफिला आगे नहीं बढ़ सकता है. एसपीजी को बताना चाहिए कि बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पीएम को 2 घंटे से अधिक समय की सड़क यात्रा क्यों करवाई गई?

By

Published : Jan 5, 2022, 11:08 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले पर सीएम अशोक गहलोत (CM ashok gehlot on pm modi security collapse ) ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व में भारत के दो प्रधानमंत्रियों इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या हो चुकी है. जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसपीजी को दी गई.

साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसपीजी एक्ट में विशेष प्रावधान किए गए हैं. पीएम के दौरे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी और आईबी की होती है. साथ ही राज्य पुलिस एसपीजी के निर्देशों और सलाह का पालन करती है. एसपीजी की अनुमति के बिना पीएम का काफिला आगे नहीं बढ़ सकता है. एसपीजी को बताना चाहिए कि बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रधानमंत्री को 2 घंटे से अधिक समय की सड़क यात्रा क्यों करवाई गई?

पढ़ें.Modi in Bhatinda : 'सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया', क्या चुनाव में भी मुद्दा बनेगा पीएम का बयान ?

पंजाब के सीएम ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन के बारे में पूर्व में जानकारी दे दी गई थी. तब भी प्रदर्शन वाले रास्ते में पीएम के काफिले को जाने की अनुमति एसपीजी ने क्यों दी? यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर राजनीति करने की बजाय एसपीजी, आईबी के साथ अन्य एजेंसियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. भाजपा की ओर से इस मुद्दे पर कांग्रेस और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ की जा रहीं टिप्पणियां मुद्दे की गंभीरता को कम करती है. इसकी निंदा की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details