जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले पर सीएम अशोक गहलोत (CM ashok gehlot on pm modi security collapse ) ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व में भारत के दो प्रधानमंत्रियों इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या हो चुकी है. जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसपीजी को दी गई.
साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसपीजी एक्ट में विशेष प्रावधान किए गए हैं. पीएम के दौरे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी और आईबी की होती है. साथ ही राज्य पुलिस एसपीजी के निर्देशों और सलाह का पालन करती है. एसपीजी की अनुमति के बिना पीएम का काफिला आगे नहीं बढ़ सकता है. एसपीजी को बताना चाहिए कि बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रधानमंत्री को 2 घंटे से अधिक समय की सड़क यात्रा क्यों करवाई गई?