जयपुर.राजस्थान में गायों में लंपी रोग तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में इस रोग से प्रभावित 16 जिलों में गायों के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगा दी गई है. अब तक 4296 गायों की लंपी से मौत हो चुकी है. इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने गोवंशों में हो रही लंपी रोग को लेकर चिंता जताई है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये रोग अत्यंत संक्रामक है. अपने पशुओं को इससे बचाने के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करें.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि गोवंश में फैल रहा लंपी रोग अत्यंत संक्रामक है. राज्य सरकार इसकी रोकथाम और बचाव के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. अपने पशुओं को इससे बचाने के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करें. पशुओं में इस रोग के लक्षण नजर आने पर नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था में सम्पर्क करें. गहलोत ने कहा कि गोवंश को लंपी स्किन रोग से बचाने के लिए सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है.
पढ़ें- लंपी रोग का खतरा बढ़ा, 16 जिलों में गायों के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक: लालचंद कटारिया