राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर CM गहलोत ने जताया शोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताया है. गहलोत ने अपने संदेश में लिखा कि रघुवंश प्रसाद एक कुशल राजनेता रहे थे, उनके निधन से देश की राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी.

Raghuvansh Prasad Singh died,  Rajasthan CM mourns Raghuvansh Prasad death
रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर CM गहलोत ने जताया शोक

By

Published : Sep 13, 2020, 5:05 PM IST

जयपुर.पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि रघुवंश प्रसाद जमीन से जुड़े नेता थे. उन्होंने किसानों, पिछड़ों और बेसहारा लोगों के हक के लिए हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है.

गहलोत ने अपने संदेश में लिखा कि रघुवंश प्रसाद एक कुशल राजनेता रहे हैं. उनके निधन से देश की राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने रघुवंश प्रसाद सिंह के शोक संतप्त परिजनों, निकट सहयोगियों और समर्थकों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. इससे पहले उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की कुछ दिक्कतों को लेकर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हाल ही में भर्ती हुए सिंह ने गुरुवार को आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. लालू ने उनका इस्तीफा नामंजूर करते हुए कहा था वह जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के विश्वासपात्र केदार यादव ने शनिवार को फोन पर कहा था, "उनकी (रघुवंश) हालत कल रात काफी बिगड़ गई. रात 11 बजकर 56 मिनट पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. हम उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं."

रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने की चर्चा से कथित तौर पर नाखुश थे और उन्होंने 23 जून को तब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पटना एम्स में भर्ती थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details