राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात, जोधपुर-करौली में हुए दंगों पर जताई चिंता... - Rajasthan hindi news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से रविवार को राजभवन पहुंच कर मुलाकात (CM Ashok Gehlot met Governor Kalraj Mishra) की. इस दौरान जोधपुर और करौली में हुए दंगों पर दोनों ने चिंता जताई और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

CM Ashok Gehlot met Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करते सीएम अशोक गहलोत

By

Published : May 8, 2022, 10:11 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से रविवार को राजभवन पहुंच कर मुलाकात (CM Ashok Gehlot met Governor Kalraj Mishra) की. इस दौरान जोधपुर और करौली में हुए दंगों पर दोनों ने चिंता जताई और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

राज्यपाल मिश्र ने इस दौरान घटना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में कानून एवं सुरक्षा-व्यवस्था के ऐसे प्रबन्ध सभी स्तरों पर सुनिश्चित किए जाएं, जिससे ऐसी घटनाओं की कहीं और पुनरावृति नहीं हो. इस दौरान कौशल विश्वविद्यालय में कुलपति की तैनाती और अधिनियम संशोधन, युवाओं के कौशल विकास आदि पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई. साथ ही प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलसचिव पदों पर नियुक्तियां, राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के राजस्थान में आयोजन से जुड़ी तैयारियों आदि पर भी इस दौरान चर्चा की गई.

पढ़े:मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात

राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों ने एक घंटे की मुलाकात में प्रदेश में उच्च शिक्षा के विस्तार, विश्वविद्यालयों में नवीन पर्दों के सृजन, नर्सिंग शिक्षा में रिक्त पदों को त्वरित भरे जाने आदि विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री गहलोत ने कौशल विश्वविद्यालय के अंतर्गत युवाओं को युगानुकूल व्यवसायों में प्रशिक्षण, कौशल विकास और उद्यमिता के पाठ्यक्रमों से जोड़े जाने के लिए भी चर्चा की.

इसके साथ ही नवसृजित विश्वविद्यालयों में शिक्षण एवं अन्य गतिविधियोंं को सुचारू करने, वहां पदों को जल्द भरने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन आदि मुद्दों पर भी संवाद हुआ. राज्यपाल ने प्रदेश में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि, शिक्षण के अंतर्गत संवैधानिक जागरूकता के लिए भी निरन्तर कार्य किए जाने की आवश्यकता जताते हुए उच्च शिक्षा में सभी स्तरों पर कार्य किए जाने पर जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details