राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में फहराया झंडा, गिनाईं उपलब्धियां - सीएम आवास पर फहराया तिरंगा

CM अशोक गहलोत ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर सवाई मान सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, जयपुर शहर के बड़ी चौपड़ पर वर्षों पुरानी परंपरा आज भी निभाई गई. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस और भाजपा की ओर से एक ही जगह पर अलग-अलग हुए कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

CM gehlot
CM गहलोत

By

Published : Aug 15, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 1:20 PM IST

जयपुर:आजादी की 75वीं सालगिरह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियों को भी गिनाया.

गहलोत ने कहा है कि यह दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाई. उन्हीं के त्याग और संघर्ष का परिणाम है कि आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं.


आजादी की शुभकामनाएं

इससे पहले सीएम आवास पर उन्होंने झंडा फहराया और जनता के नाम एक संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने कांग्रेस की सरकारों के अच्छे दिनों को याद किया.

Power का Khela: अपने क्षेत्र में दखलअंदाजी नहीं हुई बर्दाश्त, धरने पर बैठीं ''जीजी''...फिर देखिए हुआ क्या!

हमने वो किया जो वो नहीं कर पाए: मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में विपक्ष की राजशाही को निशाने पर लिया. कहा- पहले घरों में बिजली नहीं थी और महाराजाओं के घरों में बिजली आया करती थी. कॉलेज तो दूर की बात, स्कूल भी नहीं हुआ करते थे. लेकिन अब काफी कुछ विकास हुआ है. राजस्थान भी पहले जैसा नहीं रहा है.

भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद: सीएम ने इस मौके पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया. उन्होंने कहा कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम सब संविधान की रक्षा करेंगे और संविधान के दिखाए मार्ग पर चलेंगे. भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना था कि 21वीं सदी में भारत को हम विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा कर देंगे और उसके लिए नई पीढ़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.

74 साल का सफर अहम, कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाई: मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि 74 साल के लंबा सफर तय करते हुए देश आज यहां पहुंचा है. आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम संविधान के अनुसार चले और उसमें लिखे हुए मूल कर्तव्यों का निर्वहन भी करें. यह देश अनेकता में एकता वाला मुल्क है उसको अखंड रखने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए. इंदिरा गांधी जी ने भी शहादत दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे वो भी शहीद हो गए लेकिन वे चाहते थे कि उपमहाद्वीप में शांति स्थापित हो. ऐसे बड़े-बड़े त्याग करके इस मुल्क ने विश्व के अन्य देशों को अखंडता का परिचय दिया.

वसुंधरा का Tweet
वसुंधरा ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रदेशवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया. इसमें लिखा - आजादी का यह पर्व हमें ना सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य व बलिदान का स्मरण कराता है बल्कि हजारों राष्ट्र चिंतकों द्वारा समझाएं गए स्वर्णिम भारत के प्रति हमारे कर्तव्य का बोध भी कराता है. राज ने लिखा आइए हम सब मिलकर जनता की ज्योति से राष्ट्र चेतना राष्ट्र हित और भारत उदय के संकल्प की आधारशिला रखी इस दौरान राज्य ने अपने ट्वीट में स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों के समर्पण और बलिदान को भी नमन किया.

जयपुर जिला कलेक्टर में फहरा तिरंगा:जयपुर जिला कलेक्टर और संभागीय कार्यालय में भी झंडारोहण किया गया. झंडारोहण के बाद जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और शहीदों को नमन किया.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नेहरा ने कहा कि एक लंबी लड़ाई लड़के हमने देश की आजादी पाई है और सैकड़ों शहीदों ने अपनी जान दी है. इस आजादी को बरकरार रखने के लिए हमें एकता और अखंडता के साथ रहना चाहिए. पिछली बार की तरह इस बार भी कोविड गाइड लाइन को देखते हुए बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया और ना ही सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.

बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण:राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण किया. एक तरफ कांग्रेस का तो दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ. सीएम अशोक गहलोत ने लोगों को संबोधित किया. हालांकि स्थिति तब अटपटी हो गई जब उनके भाषण के दौरान ही बड़ी चौपड़ की दूसरी तरफ झंडारोहण कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत माता और राष्ट्रभक्ति के जयकारे लगाने शुरू कर दिए.

सीएम ने किया झंडारोहण

झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उनको पूरा किया है. करीब 65% वादे पूरे कर दिए गए हैं. कोरोना संकट के दौर में सरकार ने पक्ष-विपक्ष, धर्मगुरुओं और डॉक्टर को साथ लेकर कार्य किया. उन्होंने इंदिरा गांधी को याद किया. कहा वो एक महान नेता थी, जो आयरन लेडी के नाम से दुनिया में जानी जाती थी. इंदिरा गांधी ने हिंदुस्तान को खालीस्तान नहीं बनने दिया. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश के लिए शहीद हो गए. कांग्रेस ने देश में इतिहास बनाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में राजीव गांधी का सपना पूरा हुआ है. जो आज हम कंप्यूटर, इंटरनेट और मोबाइल देख रहे हैं, सब राजीव गांधी का सपना था.

बड़ी चौपड़ पर भाजपा नेता का भी झंडारोहण:राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर बीजेपी की ओर से भी झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने झंडारोहण किया. सतीश पूनिया ने अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओलंपिक जीत का सिलसिला हिंदुस्तान के नौजवानों में नया संदेश दे रहा है. 70 वर्षों के इतिहास में देश बदल रहा है.

भाजपा नेता एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जिन महान पुरुषों के बलिदान से देश आजाद हुआ उनको नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में हम सब मिलकर योगदान देंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी क्वॉरेंटाइन के मामले पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश का पहला उदाहरण है राजस्थान के मुख्यमंत्री. जब भी इतिहास लिखा जाएगा तो इनका वर्णन जरूर होगा.

Last Updated : Aug 15, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details