राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निजी अस्पताल जीवन रक्षा को सर्वोपरि रख सेवाभाव के साथ उपचार उपलब्ध कराएं: CM गहलोत - Jaipur News

सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अस्पताल जीवन रक्षा को सर्वोपरि रख सेवाभाव के साथ उपचार उपलब्ध कराएं.

Interaction with representatives of private hospital,  CM Gehlot meeting regarding Corona
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Nov 20, 2020, 10:08 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पताल और चिकित्साकर्मी कोविड-19 महामारी के इस दौर में जीवन रक्षा के लक्ष्य को सर्वोपरि रख पूरे सेवाभाव के साथ उपचार उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल सामाजिक, नैतिक एवं व्यावसायिक दायित्वों को निभाते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों एवं सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें. इस विषम परिस्थिति में हमारा सर्वोच्च उद्देश्य जीवन बचाना हो, लाभ कमाना नहीं.

सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 को लेकर निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे थे. सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भी वीसी से जुड़े. करीब ढाई घंटे तक चली वीसी में मुख्यमंत्री ने विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधियों से संवाद कर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और कोविड-19 के प्रबंधन को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की.

तालमेल से चुनौती का सामना करना आसान हो जाता है...

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बेहतर तालमेल से किसी भी चुनौती का सामना करना आसान हो जाता है. निजी क्षेत्र के सहयोग से प्रदेश में अब तक कोविड-19 का बेहतरीन प्रबंधन रहा और रोगियों को समय पर उपचार मिल सका है. उन्होंने कहा कि सर्दी, त्योहारी सीजन सहित अन्य कारणों से पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव केसेज बढ़ रहे हैं और गंभीर रोगी भी अधिक सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाना जरूरी है. राज्य सरकार राजकीय अस्पतालों में लगातार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर रही है. निजी अस्पताल भी बेड्स की संख्या बढ़ाएं ताकि एक भी कोविड रोगी उपचार से वंचित ना हो.

पढ़ें-राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से खेलेंगी प्रिया पुनिया, स्टेट गेम्स में शामिल होगा क्रिकेट

गहलोत ने कहा कि आपदा में मिलजुल कर सेवाभाव से काम करना राजस्थान की परंपरा रही है. हमने जनप्रतिनिधि, उद्यमी, भामाशाह, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित हर वर्ग को इस लड़ाई में साथ लिया है. मास्क लगाने के लिए बनाए गए कानून और आतिशबाजी पर रोक जैसे कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. लोगों में इससे जागरूकता बढ़ी है.

कोई भी इस बीमारी को हल्के में ना लें...

अशोक गहलोत ने कहा कि बीमारी गांव-शहर, धर्म-जाति या आम और खास देखकर नहीं आती, इसलिए कोई भी इस बीमारी को हल्के में ना लें. गांव में भी इस महामारी के कारण मौतें हो रही हैं. इसे देखते हुए वहां भी पूरी सतर्कता रखते हुए लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना और समय पर जांच एवं उपचार के लिए जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण कई रोगियों में संक्रमण का प्रभाव बढ़ जाता है और मृत्यु तक हो जाती है.

जिले में पोस्ट-कोविड क्लिनिक शुरू करने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए राज्य सरकार ने एएनएम स्तर तक के चिकित्साकर्मियों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए हैं. अब आशा सहयोगिनियों को भी ऑक्सीमीटर दिए जा रहे हैं ताकि गांव-ढाणी तक लोगों को ऑक्सीजन लेवल जांच की सुविधा मिल सके और वे इस महामारी के खतरे से बच सकें. उन्होंने कहा कि नेगेटिव हुए लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए हर जिले में पोस्ट-कोविड क्लिनिक शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं.

राज्य सरकार ने लगाए नोडल अधिकारी

गहलोत ने कहा कि निजी अस्पतालों के साथ समन्वय के लिए राज्य सरकार ने नोडल अधिकारी लगाए हैं ताकि कोविड रोगियों को उपचार में किसी तरह की असुविधा नहीं हो. निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि इन नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय कर अस्पताल में आ रही समस्याओं से भी अवगत करवा सकते हैं. उनके फीडबैक के आधार पर उपचार की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड से संबंधित आंकड़ों में पूरी पारदर्शिता रख रही है, क्योंकि आंकडे़ छिपाने से जिंदगी नहीं बचती है. उन्होंने कहा कि आगे भी हर स्तर पर आंकड़ों में पारदर्शिता रखी जाए.

चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में कोई कमी नहीं

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में किसी तरह की कमी नहीं रखी जा रही है. मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत किया गया है. दो हजार चिकित्सकों का चयन कर लिया गया है, जो शीघ्र सेवाएं देना प्रारंभ करेंगे. साथ ही कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर्स का भी जल्द चयन कर लिया जाएगा.

12 हजार से अधिक ऑक्सीजन बेड प्रतिदिन आपूर्ति की क्षमता

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि प्रदेश में कोविड रोगियों के उपचार के लिए 12 हजार से अधिक ऑक्सीजन बेड और 26 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन आपूर्ति की क्षमता उपलब्ध है, जबकि वर्तमान में करीब 12 हजार सिलेंडर्स की आवश्यकता पड़ रही है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल आगामी आशंकाओं को देखते हुए कोविड बैड्स की संख्या 30 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करें और इसके बाद भी आवश्यकता पड़ने पर नॉन कोविड बैड को कोविड बैड में बदलें.

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2762 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,37,669

महाजन ने बताया कि राज्य सरकार ने कम्यूनिटी हैल्थ वर्कर्स के चयन की प्रक्रिया आरम्भ की है, जिसमें 84 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. उनका डाटाबेस निजी अस्पतालों को भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा, ताकि वे आवश्यकता के अनुरूप उनकी सेवाएं ले सके.

निजी अस्पताल अपनी क्षमताओं में वृद्धि करें...

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजा बाबू पंवार ने कहा कि कोविड को दृष्टिगत रखते हुए निजी अस्पताल अपनी क्षमताओं में वृद्धि करें. वे भी अपने यहां पोस्ट-कोविड क्लिनिक शुरू करें. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बावजूद भी अगर सीटी स्कैन में फेफड़ों में संक्रमण नजर आता है या कोरोना के अन्य कोई लक्षण हों तो ऐसे रोगी का उपचार कोविड प्रोटोकॉल के आधार पर किया जाए.

भंडारी ने कहा कि आईएलआई क्लिनिक में आमजन के लिए चौबीस घंटे कोविड जांच की सुविधा है. यहां प्रतिदिन करीब 700 लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मेडिकल प्रोटोकॉल को लगातार अपडेट करने के लिए 10 रिसर्च टीम भी कार्य कर रही है. जयपुर में कोविड रोगियों के लिए सरकारी क्षेत्र में बैड्स की संख्या अब 1700 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details