जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज जोधपुर दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे पर मुख्यमंत्री अपने साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) को भी लेकर जाएंगे. अगर मुख्यमंत्री आज शाम दिल्ली (Delhi) पहुंचते हैं तो इस बार का दिल्ली दौरा राजनीतिक नियुक्तियों (Political Appointment) और मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) के लिहाज से तो महत्वपूर्ण होगा ही, लेकिन इसके साथ ही यह दौरा राजस्थान में डीजल-पेट्रोल पर लग रहे वैट पर क्या निर्णय लेना है, इस पर भी फैसला कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे.
दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे और जिस मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) और राजनीतिक नियुक्तियों (Political Appointment) का इंतजार राजस्थान में पिछले 5 महीने से चल रहा है हो सकता है उस पर भी अंतिम निर्णय कर लिया जाए. लेकिन इस बार का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का दिल्ली दौरा और दिल्ली दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को साथ रखना बताता है कि संगठन से जुड़े फैसले भी दिल्ली दौरे का एक कारण है.
अभी देश में सबसे बड़ा मुद्दा अगर कोई है तो वह है महंगाई का और इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी 14 नवंबर से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान चलाने जा रही है. ऐसे में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जिस तरह से देश में सबसे ज्यादा है उसे देखते हुए वैट को लेकर भी कांग्रेस पार्टी को निर्णय लेना होगा. यही कारण है कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि वो यह संदेश दे कि कांग्रेस आलाकमान जनता के प्रति संवेदनशील है और आलाकमान के कहने पर ही मुख्यमंत्री ने वैट में कटौती की है.