राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला सशक्तिकरण की दिशा में गहलोत सरकार का बड़ा कदम, 4 टीएसपी जिलों में 'इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण' योजना शुरू - jaipur news

राजस्थान सरकार ने 'इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण' योजना की शुरूआत की है. यह योजना माताओं एवं बच्चों में कुपोषण कम करने के साथ-साथ बच्चे के समुचित विकास में मां के पोषण के महत्व के संबंध में जागरूकता भी बढ़ाएगी. चार अत्यधिक पिछड़े टीएसपी जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ में इसकी शुरुआत की गई है.

indira gandhi maternity nutrition scheme,  rajasthan government
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना

By

Published : Nov 19, 2020, 9:25 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 'इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण' योजना की शुरूआत महिला सशक्तीकरण की दिशा में राजस्थान सरकार की तरफ से उठाया गया एक अहम कदम है. स्वस्थ एवं पोषित बच्चे देश का भविष्य हैं. गर्भवती महिला को उचित पोषण मिलेगा तो बच्चा भी स्वस्थ पैदा होगा. राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना माताओं एवं बच्चों में कुपोषण कम करने के साथ-साथ बच्चे के समुचित विकास में मां के पोषण के महत्व के संबंध में जागरूकता भी बढ़ाएगी.

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं बच्चे को उचित पोषण देने के उद्देश्य से शुरू की गई इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के शुभारम्भ के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर उनके जन्मदिवस पर इस योजना की शुरूआत को उन्होंने ऐतिहासिक बताते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई दी.

पढ़ें:जयपुर : लर्निंग लाइसेंस में बढ़ रही पेंडेंसी को लेकर जारी हुए आदेश, जानें किस दिन खुलेगा RTO कार्यालय

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधानों की अनुपालना में जिस भावना के साथ राज्य सरकार ने द्वितीय प्रसव के समय महिलाओं के लिए यह योजना शुरू की है, उसे ध्यान में रखते हुए परिवार के लोग गर्भवती एवं धात्री महिला तथा बच्चे के पोषण का पूरा ख्याल रखें.

पूरे प्रदेश में चरणबद्ध रूप से लागू होगी योजना

अशोक गहलोत ने कहा कि महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण को प्राथमिकता देते हुए इस योजना की घोषणा इस वर्ष के राज्य बजट में 13 मार्च को की गई थी. फिलहाल यह योजना मातृ एवं शिशु पोषण संकेतकों पर बनी रैंकिंग के आधार पर प्रदेश के चार अत्यधिक पिछड़े टीएसपी जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ में शुरू की गई है. राज्य सरकार इसे चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में लागू करेगी.

नरेंद्र मोदी को लिखेंगे पत्र

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थान की तर्ज पर पूरे देश में यह योजना लागू करने की मांग करेंगे. उन्होंने इस योजना के संबंध में सोनिया गांधी के सुझाव का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि यूपीए सरकार के समय कानून बनाकर देश में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया था. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए योजना बनाने का प्रावधान भी था.

पढ़ें:'राज्य की बौद्धिक संपदा अधिकार नीति' से युवाओं को नए अवसर उपल्बध होंगे : निरंजन आर्य

प्रतिवर्ष 77 हजार से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित

योजना में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग मिलकर कार्य करेंगे. प्रतिवर्ष करीब 77 हजार से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी. इसके तहत पर 43 करोड़ रूपए वार्षिक खर्च होंगे, इसमें वित्त पोषण खान एवं भूविज्ञान विभाग के अधीन स्टेट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा. गहलोत ने योजना के लोगो, पोस्टर एवं ब्रोशर का भी विमोचन किया. योजना के शुभारम्भ के अवसर पर चारों जिलों की दो-दो लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपये के चेक दिए गए.

लाभार्थी महिलाओं को पांच चरणों में छह हजार रुपए मिलेंगे

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं तथा तीन वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ एवं पोषण की स्थिति में सुधार लाना है. इस योजना में दूसरी संतान के जन्म पर लाभार्थी महिलाओं को पांच चरणों में 6 हजार रुपए की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी.

कैसे और कब मिलेंगी किश्तें

पहली किश्त 1000 रुपए गर्भावस्था जांच व पंजीकरण होने पर, दूसरी किश्त 1000 रुपए कम से कम दो प्रसव पूर्व जांचें पूरी होने पर, तीसरी किश्त 1000 रुपए संस्थागत प्रसव होने पर, चौथी किश्त 2000 रुपए बच्चे के जन्म के 105 दिन तक सभी नियमित टीके लगने तथा बच्चे का जन्म पंजीकरण होने पर तथा पांचवी एवं आखिरी किश्त 1000 रुपए दंपती की दूसरी संतान पैदा होने के तीन माह के भीतर परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि योजना के तहत 1 नवम्बर 2020 एवं इसके बाद जन्मे दूसरे बच्चे के समय गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस योजना में केन्द्र सरकार की ओर से फिलहाल कोई राशि नहीं दी जा रही है. योजना पर राशि पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा खर्च की जा रही है.

सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग कृष्ण कांत पाठक ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्रों द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम एवं आशा सहयोगिनी लाभार्थी महिलाओं को उचित पोषण एवं शिशु की देखभाल के संबंध में परामर्श देंगी. चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउण्डेशन तथा आईपीई ग्लोबल योजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकार का सहयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details