जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि NDA सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े और आजादी के बाद पहली बार देश की जनता को महंगाई की मार सहनी पड़ रही है.
CM गहलोत ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 1 महीने में 15 से 20 रुपए डीजल और पेट्रोल पर बढ़ाएं और अब एक्साइज ड्यूटी के नाम पर 5 रुपये और 10 रुपये कम कर दिए. मुख्यमंत्री ने कहा की जनता इस बात को भूल जाती है कि कैसे 1 महीने में पेट्रोल और डीजल में इतनी बढ़ोतरी की गई और महंगाई घटाने के नाम पर सिंबॉलिक तौर पर उसने 5 रुपयेऔर 10 रुपये कम किए हैं.
महंगाई को लेकर NDA सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब केंद्र सरकार एक्साइज में कमी करती है तो राज्यों में अपने आप ही कीमत कम हो जाती है. राजस्थान सरकार को भी इससे अट्ठारह सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और इससे पहले जब 2% वैट (VAT) कम किया था तो दो हजार करोड़ का राजस्थान को नुकसान हुआ, लेकिन अगर जनता को फायदा मिलता है तो हमें यह नुकसान मंजूर है.
पढ़ें-Jan Jagran Abhiyan: महंगाई के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, मंत्री Dotasra ने किया पैदल मार्च...VAT कटौती के संकेत
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश से वादा करें कि वह पांच राज्यों के चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाएंगे, तभी जाकर महंगाई कम होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस के दाम बढ़ने से मध्यमवर्ग हो, गरीब वर्ग हो या महिलाएं सब का जीना दूभर हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी की ओर से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने जो जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyan) का कार्यक्रम दिया है वह पूरे देश में गांव ढाणी और बूथ लेवल तक पहुंचेगा. सीएम के मुताबिक इससे भारत सरकार पर दबाव भी बढ़ेगा.