राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Constitution Club of Rajasthan: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के निर्माण से संवैधानिक मूल्यों को मिलेगी मजबूती: मुख्यमंत्री गहलोत - Foundation stone for Constitution Club of Rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्लब में विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक सार्थक चर्चा कर सकेंगे. इससे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती (Gehlot on Constitution Club of Rajasthan) मिलेगी. सीएम ने विधायक आवास परियोजना के कार्य को लेकर प्रसन्नता जाहिर की.

Constitution Club of Rajasthan
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शिलान्यास

By

Published : Feb 9, 2022, 6:39 PM IST

जयपुर. दिल्ली के बाद देश में दूसरा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब राजस्थान में बनेगा. इसका शिलान्यास आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. इस मौके पर सीएम गहलोत कहा कि कई फैसले ऐसे होते हैं, जो इतिहास में दर्ज होते हैं. जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के निर्माण से प्रदेश का नाम इतिहास में दर्ज होगा. विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक इस क्लब में बैठकर सार्थक चर्चा करेंगे. इससे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी.

गहलोत ने बुधवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शिलान्यास (Foundation stone for Constitution Club of Rajasthan) और भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि विधायकों के आवास की समस्या काफी पुरानी थी. विधायक नगर पूर्व एवं पश्चिम तथा जालूपुरा में बने विधायक आवास काफी पुराने और जर्जर हो चुके थे. पांच माह में विधायक आवासों का 6 मंजिल का ढांचा तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की सुविधाओं का लाभ वर्तमान विधायकों के साथ पूर्व विधायकों को भी मिलेगा.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Budget Session 2022: पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण, संविधान क्लब की रखी जाएगी नींव...

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता 200 विधायकों को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर भेजती है. ऐसे में, हम सभी का दायित्व बनता है कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें और इस पद की गरिमा को कायम रखें. इस दौरान सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री से कहा कि जो विधायकों का बजट बढ़ाया गया है, उससे हमें एक ऐतिहासिक काम करने की जरूरत है. मेरी इच्छा है कि 15 अगस्त को सभी विधायक अपने बजट से विधानसभा में एक साथ किसी कार्य का शिलान्यास करें. साथ ही संदेश दें कि हमने भी आजादी के अमृत महोत्सव में भूमिका निभाई है.

पढ़ें:Rajasthan Budget session 2022: 'रीट की CBI जांच करवाए सरकार'- बैनर के साथ भाजपा विधायकों ने सदन में बोला हंगामा

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि दिसम्बर 2018 में हमारी सरकार बनी, तब राजस्थान आवासन मंडल करीब-करीब बंद होने के हालात में मिला. आज मानसरोवर में पार्क, प्रताप नगर में ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारियों के लिए आवास योजना, कोचिंग हब, चौपाटी निर्माण जैसे विकास कार्यों से आवासन मण्डल के प्रति लोगों का नजरिया बदला है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने बहुप्रतीक्षित विधायक आवास परियोजना को मूर्त रूप देने और विधायकों को शिफ्ट करने के चुनौतीपूर्ण कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब निर्माण की पहल की है.

पढ़ें:Governor Speech in Rajasthan Vidhan Sabha : कलराज मिश्र ने कोविड मैनेजमेंट में राजस्थान को बताया अव्वल...महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए किए गए कार्यों को गिनाया

4 हजार 948 वर्गमीटर के भू-खण्ड में बनेगा

विधानसभा के पास करीब 4 हजार 948 वर्गमीटर के भू-खण्ड पर करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से क्लब का निर्माण किया जा रहा है. इसमें रेस्टोरेंट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, जिम, सैलून, बैडमिंटन और टेनिस कोर्ट, टेबल टेनिस सहित अतिथियों के ठहरने के लिए कमरों की सुविधा उपलब्ध होगी. यह क्लब एसटीपी, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर पैनल, पावर बैकअप सिस्टम, सीसीटीवी सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details