जयपुर.राजस्थान में वैक्सीनेशन सहभागिता को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के साथ वर्चुअल संवाद में कांग्रेस में चल रही उठापटक का असर भी दिखा. बैठक में निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि राज्य के सभी 13 निर्दलीय विधायकों का समर्थन मुख्यमंत्री के साथ है. मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थल खोले जाने के मामले में भी जल्द ही फैसला लिए जाने के संकेत दिए.
पढ़ें: राजस्थान भाजपा में सीएम की कुर्सी के लिए शीत युद्ध तेज, समर्थक हैं आगे...पर्दे के पीछे 'कौन'
वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी विधायक, सांसद, समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि, अधिकारियों और मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल हुए. निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बोलने का मौका मिला तो उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 13 निर्दलीय विधायकों का समर्थन मुख्यमंत्री के साथ है. गौड़ का ये बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायक और 13 निर्दलीय विधायक आगामी 23 जून को सामूहिक बैठक करने वाले हैं. उसके पह निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ का यह बयान उसी रणनीति का एक हिस्सा बताया जा रहा है.
कमियां बताना आलोचना नहीं होती
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर राजस्थान ने बेहतर काम किया है. लेकिन जब वैक्सीन की कमी आई तो हमने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा ताकि प्रदेश की वास्तविक स्थिति वहां तक जाएं और केंद्र की ओर से कोई कमी है तो उसमें सुधार हो. सीएम ने कहा हम भारत सरकार को चिट्ठी लिखते हैं तो वह फीडबैक है आलोचना नहीं. सरकारी, गैर सरकारी हर व्यक्ति ने संकटकाल में भागीदारी निभाई है, राजनीति तो जिंदगी भर होती रहेगी. हम लोग माइंड नहीं करते केवल आगाह करते हैं.
बच्चों के वैक्सीनेशन का ट्रायल चल रहा है
गहलोत ने कहा कि वैक्सीन की कमी है तो केंद्र को सूचना दी ही जाएगी. लेकिन कुछ लोग इसे आलोचना के रूप में ले लेते हैं. 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए हमने मांग की जो सही थी. सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री ने बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अभी से तैयारियों पर जोर भी दिया. उन्होंने कहा कि 2 से 17 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का ट्रायल चल रहा है. जो 2 महीने में पूरा होगा.