राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत ने बीकानेर के छतरगढ़ में 220 केवी जीएसएस का किया लोकार्पण - राजस्थान समाचार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बीकानेर के छतरगढ़ में स्थापित 220 केवी जीएसएस का वर्चुअल लोकार्पण किया. करीब 130 करोड़ की लागत से तैयार इस जीएसएस से जहां करीब 193 लाख यूनिट बिजली की सालाना बचत होगी, वहीं करीब 772 लाख रुपए सालाना राजस्व की भी बचत होगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Rajasthan News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Apr 3, 2021, 10:21 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बीकानेर के छतरगढ़ में स्थापित 220 केवी जीएसएस का वर्चुअल लोकार्पण किया. करीब 130 करोड़ की लागत से तैयार इस जीएसएस से जहां करीब 193 लाख यूनिट बिजली की सालाना बचत होगी, वहीं करीब 772 लाख रुपए सालाना राजस्व की भी बचत होगी.

सीएम गहलोत का ट्वीट

बीकानेर के छतरगढ़ में 220 केवी जीएसएस बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वर्चुअल रूप से करीब 130 करोड़ की लागत से तैयार इस ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण किया. समारोह को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि इससे जहां बिजली की क्वालिटी अच्छी होगी, वहीं छीजत में भी कमी होगी.

यह भी पढ़ेंःराकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

सीएम ने कहा कि प्रदेश में सोलर और विंड एनर्जी की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार की मंशा किसानों के खेतों पर सोलर पैनल लगाने की है. उन्होंने कहा कि सोलर पैनल लगने से किसानों को दोहरा फायदा मिलेगा. गहलोत ने कहा कि ऊर्जा के मामले में हम काफी हद तक आत्मनिर्भर बने हैं और बाहर से बिजली खरीदने की बहुत कम जरूरत पड़ती है. पिछले 20 साल में राजस्थान में अनगिनत ग्रिड सब स्टेशन बन गए हैं, लेकिन बिजली कंपनियों पर बढ़ता कर्जा हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है.

गहलोत ने कहा कि सरकार ने बिजली कंपनियों का कर्जा अपने ऊपर लेकर उन्हें राहत दी, लेकिन आखिर ऐसा कब तक चलेगा? गहलोत ने कहा कि हर घर, हर ढाणी तक बिजली पहुंचाने की हमारी सोच है, लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार ने जो जल जीवन मिशन बनाया उसमें आधा भार राज्यों पर डाल दिया गया. सीएम ने कहा कि हमारे यहां गांव ढाणी दूर-दूर है, जिसके चलते कॉस्ट ऑफ डिलीवरी काफी ज्यादा आती है, लेकिन भारत सरकार ने सभी के लिए एक समान पैमाना कर दिया.

वहीं, सीएम ने राज्य सरकार की ओर से किए गए कामों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए दो बड़ी पहल हुई है. किसानों के लिए जहां अब अलग से कृषि बजट आएगा वहीं, किसानों को बिजली देने के लिए अलग कंपनी भी बनेगी, ताकि किसानों को बिजली मिलने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सीएम ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में भी रजिस्ट्रेशन करवाने का सभी प्रदेशवासियों से आवाहन किया.

यह भी पढ़ेंःनिंबाहेड़ा में बैंक लूट की बड़ी वारदात: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 40 लाख रुपये लूटे, जिलेभर में नाकाबंदी

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी जहां विभिन्न मसलों को लेकर भाजपा कर निशाने साधा, वहीं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदमों का जिक्र किया. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी समारोह को संबोधित किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बजट में जहां 50 हजार नए कृषि कनेक्शन की घोषणा की गई है, वहीं 50 हजार सोलर कनेक्शन भी दिए जाएंगे. गहलोत ने सरकार के अच्छे कार्यों की गांवों में चर्चा की जरूरत जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का सभी लोगों तक लाभ पहुंचे इसके लिए ग्रामीण स्तर तक जागरूकता की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details