जयपुर. प्रदेशभर से सचिवालय में कामकाज के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. हर दिन आने वाले आगंतुकों को अब हाईटेक सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को इस अत्याधुनिक सुविधायुक्त पांच सितारा स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया. बेबी फीडिंग सहित तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ आगुंतकों को राहत मिलेगी.
यह खास है 5 सितारा रिसेप्शन में
इस स्वागत कक्ष में अलग-अलग एंट्री और एक्जिट पॉइंट हैं. साथ ही बड़े एयर कंडीशंड वेटिंग हॉल में शिशुओं के लिए बेबी फीडर रूम और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था की गई है. सचिवालय में पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आनेवाले आगंतुकों को मंत्रियों और अफसरों से मिलने के लिए घंटों कतार में लगना पड़ता है, लेकिन अब उनकी यह परेशानी दूर होगी.
अगर पास बनवाने के लिए कुछ देर का इंतजार भी करना पड़ा तो आगुंतक सुसज्जित वातानुकुलित कक्ष में आरामदायक कुर्सियों में अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर सचिवालय में फाइव स्टार होटल की तर्ज 3 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक स्वागत कक्ष तैयार हो गया है. सारा स्वागत कक्ष वातानुकुलित है और 125 आगुंतकों को बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां हैं.
यह है खास
अभी एंट्री और एक्जिट एक ही जगह से हो रही है, लेकिन अब अलग-अलग एंट्री और एक्जिट होगी.
पास बनाने के लिए 10 की जगह 15 काउंटर