जयपुर.विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक पर जवाब देते हुए प्रदेश की जनता के लिए कई घोषणाएं की. विभागवार घोषणाएं इस प्रकार हैं.
उच्च शिक्षा
- इस वर्ष छोटी सरवन, गांगड़ तलाई देशनोक-बीकानेर, हिंडोली-बूंदी, सांवर, भिनाय- अजमेर, भणियाणा- जैसलमेर, पाटौदी, गडरा रोड, सिणधरी, समदड़ी, सेडवा-बाड़मेर, राडावास बगरू, कोटखावदा-जयपुर, चिड़ावा, सूरजगढ़-झुंझुनूं, मलारना डूंगर-सवाईमाधोपुर, गंगापुर- भीलवाड़ा, सरमथुरा एवं बसईनवाब-धौलपुर, राजावतान-दौसा, लोहावट-जोधपुर, मकराना- नागोर तथा लोसल एवं फतेहपुर-सीकर में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे.
- बांसवाड़ा, मालाखेड़ा, कठूमर, रामगढ़-अलवर, राजलदेसर-चूरू, गंगरार-चित्तौड़गढ़, सीकरी एवं मांसलपुर-करौली, नांगल भगतासनी, रूपवास-भरतपुर, कूड़ीबायतू-बाड़मेर, नवलगढ़-झुंझुनूं, बयाना-भरतपुर, रायपुर-भीलवाड़ा, बाड़ी, तिजारा- अलवर, बालेसर- जोधपुर, कन्या महाविद्यालय बाड़मेर, कन्या महाविद्यालय धौलपुर तथा कन्या महाविद्यालय बालोतरा का स्नातक से पीजी में क्रमोन्नयन एवं शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय दौसा को आचार्य स्तर पर क्रमोन्नत करने की घोषणा.
- राजकीय महाविद्यालय कोलायत और बज्जू (बीकानेर) में साईंस व कॉमर्स, राजकीय पीजी धौलपुर,म्यूजिक एवं होम साईंस, थानागाजी (अलवर) में पीजी स्तर पर केमिस्ट्री और राजनीति विज्ञान, रायपुर (भीलवाड़ा) में कॉमर्स, बाड़ी (धौलपुर) में साईंस और मैथ्स, जमवारामगढ़(जयपुर) में साईंस व कॉमर्स, लूणी (जोधपुर ) में साईंस, कन्या महाविद्यालय जैसलमेर में स्नातक स्तर पर होम साईंस एवं पीजी स्तर पर हिन्दी साहित्य, एसबीके महाविद्यालय
- जैसलमेर में स्नातक स्तर पर लोक प्रशासन व संस्कृत एवं पीजी स्तर पर वनस्पतिशास्त्रा, नावां (नागौर) में कॉमर्स, औसियां (जोधपुर) में पीजी स्तर पर केमिस्ट्री, सागवाड़ा (डूंगरपुर )में साईंस व कॉमर्स, निवाई (टोंक) में साईंस, राजकीय महाविद्यालय भीम (राजसमन्द) में साईंस एवं कॉमर्स संकाय खोलने की घोषणा. राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 'उच्च शिक्षा - शिक्षक सम्मान' प्रतिवर्ष दिये जायेंगे.
शिक्षा
- सरकारी विद्यालयों में चल रही दुग्ध वितरण योजना का नए सिरे से समग्र रिव्यू करवाया जाएगा.
- आंगनबाड़ी पोषाहार, मिड-डे मील तथा दुग्ध वितरण योजना के मूल्यांकन एवं जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा.
- प्रदेश के निम्न विद्यालयों में नवीन संकाय खोले जाएंगे.
विद्यालय-राउमावि अंगारी व किशोरी-थानागाजी तथा तिलवाड़ा- राजगढ़ जिला अलवर में विज्ञान.
राउमावि गंगापुर- भीलवाड़ा में कृषि.
दत्तवास, वनस्थली, पीपलू तथा सोहेला जिला टोंक के राउमावि में कृषि
राबाउमावि जैसलमेर में वाणिज्य.
राबाउमावि बौली, राउमावि मित्रापुरा, पीपलदा व पीपलवाड़ा जिला सवाई माधोपुर में विज्ञान.
- शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स एवं मदरसा पैराटीचर्स के मानदेय में 1 अप्रेल 2020 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी.
- लगभग 26 हजार पंचायत सहायकों की वार्षिक अनुबंध अवधि 1 अप्रेल, 2020 से आगामी एक वर्ष के लिए बढ़ाई जाती है.
अल्पसंख्यक
- मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विद्यार्थी बीमा योजना में शामिल किया जायेगा, लगभग 2 लाख विद्यार्थी कवर होंगे.
ऊर्जा
- ग्राम बड़ा, ग्राम बराना एवं ग्राम पटना-बारां ग्राम सौठाना-जयपुर, तुरकिया-टोंक, साकड़ों का खेड़ा- चित्तौड़गढ़ में 33 केवी के सब स्टेशनों की स्थापना की जायेगी.
- रायपुर-भीलवाड़ा एवं अंता-बारां के वर्तमान विद्युत ग्रिड को आवश्यकता के अनुसार upgrade किया जाएगा.
स्थानीय निकाय
- जनगणना कार्यों के कारण लगी रोक हटते ही सीकरी भरतपुर, सरमथुरा एवं बसेड़ी -धौलपुर, लक्ष्मणगढ़-अलवर एवं जावाल-सिरोही में नवीन नगरपालिकाओं का गठन.
- अन्नपूर्णा रसोई योजना में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं. इसे ठीक करने की कार्रवाई.
- अटरू-बारां, पावटा-जयपुर, सुल्तानपुर-कोटा, सपोटरा-करौली.
कृषि
- पोकरण-जैसलमेर, बिसाऊ एवं खेतड़ी-झुंझुनूं, सेडवा-बाड़मेर, वजीरपुर-सवाईमाधोपुर एवं नावां-नागौर में नवीन कृषि उपज मंडियां खोलने एवं सपोटरा करौली, लवाण-दौसा एवं बैजूपाडा-दौसा में गौण मंडियों की स्थापना की घोषणा.
- श्रीगंगानगर के कृषि अनुसंधान केन्द्र को राजकीय कृषि महाविद्यालय के रूप में परिवर्तित किया जायेगा.
सामाजिक न्याय
- राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों, विशेषयोग्यजनों, राज्य स्तरीय महिला खिलाड़ियों, पालनहार योजना में लाभान्वित वर्गो अन्य वर्गों के बीपीएल-अन्त्योदय-आस्था कार्डधारी परिवारों तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की कन्याओं के विवाह पर सहयोग राशि उपलब्ध करवाने हेतु मुख्यमंत्री कन्यादान (हथलेवा) योजना, जिसमें विवाह पर 31 हजार रुपये दिये जायेंगे एवं यदि कन्या दसवीं पास हो तो 41 हजार रुपए तथा स्नातक पास हो तो 51 हजार रुपए दिये जायेंगे. अब से योजना में सहयोग राशि विवाह पूर्व 50 प्रतिशत एवं शेष 50 प्रतिशत विवाह पश्चात प्रदान की जायेगी.
- राज्य में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से संचालित तीनों श्रेणियों के विशेष विद्यालय यथा मानसिक (बौद्धिक) दिव्यांग, मूक-बधिर एवं दृष्टिबाधित के साथ साथ मानसिक विमंदित (बौद्धिक दिव्यांग) पुनर्वास गृह में कार्यरत कार्मिकों के मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा.
- चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में नवीन देवनारायण छात्रावास बनाया जाएगा.
- एमबीसी की छात्राओं को उच्च शिक्षा सुलभ करवाने के लिए जयपुर जिले में एक कन्या छात्रावास की स्थापना की जाएगी.
सड़क
- आगरा धौलपुर लाईन पर बरेठा पंचायत सेमरपुरा पर रेलवे अंडरपास का निर्माण.
- सिरोही जिले में पोसालिया-राड़बर / गौतम ऋषि डबल लेन सड़क का निर्माण.
- बीकानेर जिले की गौड़ू-बज्जू-कोलायत से जज्जू SH87A सड़क का सुदृढ़ीकरण और मरम्मत.
- ऋषभदेव मंदिर परिसर के आस-पास सड़कों का निर्माण.
- बाड़मेर जिले की देताणी से गागरिया रोड को GREF से जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी.
- केकड़ी-अजमेर एवं देवली-टोंक के बीच नेगड़िया पुल के दोनों तरफ अप्रोच रोड के लिए, 9 करोड़ 90 लाख रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है.
- कोटपूतली एवं नारेहेड़ा तक बाईपास बनाने के लिए डीपीआर तैयार करवायी जाएगी.
पेयजल
राज्य में घर-घर पेयजल कनेक्शन से लाभान्वित करने के लिए 5 हजार 320 गांवों एवं 7 तैयार करवायी जाएगी. लगभग 15 हजार करोड़ रुपए की लागत की इन परियोजनाओं से लगभग 1 करोड़ 48 लाख अभिकल्पित आबादी लाभान्वित.
- बाड़मेर लिफ्ट परियोजना द्वितीय चरण पार्ट 'A' एवं 'D' अटरू शेरगढ़ एवं नागदा अंता बलदेवपुरा पेयजल परियोजनायें जिला बारां राजगढ़ पेयजल परियोजना जिला झालावाड फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ पेयजल परियोजना जिला सीकर.
- रतनगढ़ सुजानगढ़ पेयजल परियोजना जिला चूरू एकीकृत तारानगर झुंझुनूं सीकर खेतड़ी पेयजल परियोजना जिला झुंझुनूं.
- बीसलपुर केकड़ी पेयजल सिस्टम का पुनरुद्धार मय केकड़ी सरवाड़ परियोजना का संवर्द्धन जिला अजमेर.
- राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल आधारित कानसिंह की सिद मण्डोर परियोजना, पीलवा.
- सादड़ी जम्बेश्वर नगर तथा माणकलाव दाईजर परियोजना जिला जोधपुर, चम्बल भीलवाड़ा क्लस्टर परियोजना के अंतर्गत गांवों एवं ढाणियों में आंतरिक पेयजल वितरण प्रणाली विकसित करने का कार्य जिला भीलवाड़ा.
- हाडडौती संभाग के 3 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों (बारां-अटरू, छबड़ा, किशनगंज, अंता, सांगोद, पीपल्दा, खानपुर और मनोहरथाना के 1 हजार 612 गांवों की परवन पेयजल परियोजना.
- नौनेरा बैराज से कोटा-बूंदी एवं बारां जिलों के 752 गांवों एवं 4 कस्बों की पेयजल परियोजना.
- चंबल-धौलपुर-भरतपुर वृहद पेयजल परियोजना फेज - प्रथम, पार्ट प्रथम और द्वितीय के अंतर्गत धौलपुर जिले की तहसील धौलपुर एवं सैपऊ के 106 गांवों तथा भरतपुर जिले की तहसील रूपवास, कुम्हेर, कामां, पहाड़ी, डीग, नगर, भरतपुर के 945 गांवों की पेयजल परियोजना एवं धौलपुर जिले की बसेड़ी-सरमथुरा तहसील के चौरासी गांवों की पार्वती बांध आधारित पेयजल परियोजना.
- राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल फेज-तृतीय आधारित 1 हजार 458 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना के लिए वर्ष 2020-21 में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान.
- प्रदेश में मुख्यमंत्री राज नीर योजना शुरू होगी जिसके तहत शहरी क्षेत्र में घरेलु उपभोक्ताओं की मासिक जल खपत 15 हजार लीटर से कम होने पर जल शुल्क माफ किया जायेगा. खराब पडे़ मीटरों को स्मार्ट मीटरों से बदला जायेगा.
पेयजल
- कोरोना वायरस से पर्यटन उद्योग पर प्रभाव पड़ा है, इन पर्यटन इकाइयों को तात्कालिक राहत प्रदान करने की दृष्टि से विभिन्न प्रकार के होटलों एवं रेस्टोरेंट्स पर लगने वाले आबकारी प्रशुल्क में 10 प्रतिशत की कमी की जायेगी.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
- राजकीय अस्पताल उच्चैन, नगर मुख्यालय- भरतपुर, डीडवाना सीकर, CHC निवाई-टोंक, मलारना चोड़ -सवाईमाधोपुर, नोहर- हनुमानगढ़ एवं CHC काटूंदा-चित्तौड़गढ़ को ट्रोमा सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा. किशनगढ़बास के कस्बा खैरथल में सेटेलाईट हास्पीटल की स्थापना की जाएगी.
राज्य के निम्न अस्पतालों में बेड वृद्धि की जाएगी.
- सुजानगढ़-चूरू चिकित्सालय में 100 से 150 बेड
नोहर-हनुमानगढ़ राज. चिकित्सालय में 50 से 100 बेड
बाड़ी-धौलपुर सामान्य अस्पताल में 150 से 200 बेड
CHC भुसावर-भरतपुर में 30 से 50 बेड
CHC मंडरायल-करौली में 30 से 50 बेड
CHC सपोटरा-करौली में 30 से 50 बेड
CHC जैतारण-पाली में 75 से 100 बेड
CHC महुवा-दौसा में 50 से 100 बेड
CHC सरमथुरा-धौलपुर में 30 से 50
CHC बसेड़ी- धौलपुर में 50 से 100 बेड
CHC बसई नवाब-धौलपुर में 30 से 50 बेड
CHC टोडाभीम-करौली में 50 से 100 बेड
CHC निवाई-टोंक में 50 से 100 बेड
CHC ईटावा-कोटा में 30 से 50 बेड
CHC कामां-भरतपुर में 50 से 100 बेड
CHC बिदासर-चूरू में 30 से
CHC डूंगरा छोटा-बांसवाड़ा में 50 से 100 बेड
CHC जोजावर-पाली में 30 से 50 बेड
CHC गंगरार-चित्तौड़गढ़ में 50 से 75 बेड
CHC डेगाना-नागौर में 30 से 100 बेड
CHC बिलाड़ा-जोधपुर में 75 से 100 बेड
CHC सलूबर-उदयपुर में 100 से 150 बेड
सादुलशहर-गंगानगर राज. स्वास्थ्य केन्द्र में 30 से 50 बेड
रैफरल अस्पताल छोटी सादड़ी-प्रतापगढ़ में 30 से 50 बेड
किशनगंज-बारां के चिकित्सालय में 30 से 50 बेड
- बीपीएल सहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की आयु 18 वर्ष होने तक कॉकलियर इम्प्लांट के रख-रखाव पर होने वाले वास्तविक व्यय का 75 प्रतिशत, अधिकतम 50 हजार रुपये की सीमा तक प्रतिवर्ष सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की घोषणा.
राजस्व
- सुजानगढ़-चूरू, दूदू-जयपुर, बालोतरा - बाड़मेर, भिवाड़ी - अलवर एवं कुचामन सिटी - नागौर में नवीन अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय।
न्याय - खंडेला-सीकर, नीमराणा-अलवर, छतरगढ़ -बीकानेर एवं करेड़ा-भीलवाड़ा में मुंसिफ कोर्ट खोली जाएगी.
- फागी-जयपुर के मुंसिफ कोर्ट को ACIM कोर्ट में क्रमोन्नत किया जायेगा एवं सिकराय जिला दौसा में नवीन अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश कोर्ट की स्थापना की जायेगी.
- विधायक चाहे पक्ष के हों या विपक्ष के, उन्हे यथोचित सम्मान मिले, यह हम सब चाहते हैं. इस हेतु सरकार ने परिपत्रा भी जारी कर दिया है.