जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें शनिवार को डिस्चार्ज नहीं किया गया. जबकि मुख्यमंत्री की सभी रिपोर्ट नॉर्मल हैं. शनिवार रात मुख्यमंत्री ने वार्ड में चहलकदमी की और दूसरे मरीजों के हाल-चाल जाने. मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिये कहा कि वे अब बेहतर महसूस कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री आज की रात भी एसएमएस अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में है. मेडिकल बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया. एहतियात के तौर पर चिकित्सकों से सीएम गहलोत से शनिवार रात अस्पताल में ही रुकने का आग्रह किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी थी. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से मेडिकल हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया था.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में जारी है. शुक्रवार को अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. वहीं, दोपहर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से एक मेडिकल हेल्थ बुलिटिन भी जारी किया गया था.
SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने जानकारी दी थी कि सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करने को लेकर शाम को मेडिकल बोर्ड को फैसला करना था. इसमें फैसला किया गया कि सीएम को शनिवार को डिस्चार्ज नहीं किया जाए. हालांकि डॉक्टर भंडारी ने कहा था कि सुबह सीएम अशोक गहलोत की सभी जांचें की गई थीं और रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं.
मुख्यमंत्री को धीरे-धीरे पैदल चलाया जा रहा है. सीएम अशोक गहलोत के ट्रीटमेंट को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड की टीम के 6 चिकित्सक लगातार सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं. प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने यह भी कहा था कि पोस्ट कोविड इफेक्ट्स के चलते हार्ट में ब्लॉकेज थे, जिनका उपचार किया गया है.
पढ़ें- CM अशोक गहलोत का जनता के नाम भावुक संदेश, चाहकर भी आपलोगों से नहीं कर पा रहा मुलाकात
इससे पहले सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि चिकित्सकों ने प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत का मेडिकल चेकअप किया गया. उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. एंजियोप्लास्टी के बाद शनिवार सुबह सीएम अशोक गहलोत की ईसीजी अल्ट्रासाउंड और सिटी की जांच की गई. सभी जांचों की रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं. सीएम अशोक गहलोत के अस्पताल में भर्ती होने के बाद शनिवार सुबह चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मंत्री भजन लाल जाटव समेत अन्य लोग पहुंचे थे.
पोस्ट कोविड साइड इफेक्ट