जयपुर.सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है. सीएम गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने 6 साल के कार्यकाल में आयरन लेडी इंदिरा गांधी का एक बार भी नाम तक नहीं लिया. वहीं प्रदेश के आगामी निकाय चुनाव में जीत को लेकर भी सीएम आश्वस्त दिखे.
CM अशोक गहलोत का PM मोदी पर तंज बता दें कि मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. हरित क्रांति समेत कई तरह की योजनाएं लेकर आईं. बांग्लादेश को आजाद करवाया. देश के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए. यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा का रूप बताया. लेकिन इसके बावजूद भी पीएम मोदी को उनका नाम लेने में संकोच होता है. अपने 6 साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने आज तक आयरन लेडी का एक बार भी अपने मुंह से नाम तक नहीं लिया है.
साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ा. इसके साथ-साथ धर्म के नाम पर भी मोदी ने चुनाव लड़ा. लेकिन अब जनता पूरी तरह से समझदार हो गई है. दूसरे राज्य में हो रहे चुनाव में बीजेपी को पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है. तो वहीं कांग्रेस पर जनता का भरोसा कायम है. इसलिए आने वाले चुनाव में कांग्रेस की दूसरी राज्यों में भी निश्चित जीत होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री राजस्थान में निकाय चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए. उनका कहना था कि जनता का भरोसा कांग्रेस पर कायम है, इसलिए निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है.
पढ़ें- भाजपा सरकार ने कांग्रेस के समय बने हुए आमजन के एक लाख पट्टे को रोका, अब कोर्ट से आदेश के बाद पट्टे दिए जाएंगे : धारीवाल
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए ऑनर किलिंग निवारण बिल को भी अपने संबोधन में दोहराया. सीएम गहलोत ने कहा कि पहले गैर जाति-बिरादरी में शादी करने पर लड़के लड़कियों को मार दिया जाता था. आज देश चांद पर पहुंच रहा है. ऐसे में यह सोच और प्रथा गलत है. ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार राजस्थान में ऑनर किलिंग निवारण बिल लेकर आई. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लगवाने के बाद केंद्र सरकार को भी प्रस्ताव भेजा गया है.