जयपुर. 26 सितंबर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों से अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि रीट परीक्षा में 16.51 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. ऐसे में आम जनता सभी अभ्यर्थियों की यथासंभव मदद करे.
पढ़ेंःजोधपुर में दो पारियों में सवा लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे रीट की परीक्षा, बस सेवाएं भी होंगी निशुल्क
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा प्रदेश की अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है. प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा का इंतजाम किया है. अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है, ऐसे में सभी के सहयोग की जरूरत है.
सीएम गहलोत ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आमजन से अपील करता हूं कि व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाने में प्रशासन और अभ्यर्थियों का सहयोग करें. दूसरे स्थानों से आए अभ्यर्थियों को रुकने, खाने आदि में यथासंभव मदद करें. किसी भी प्रकार की कोई अफवाह ना फैलाएं.
पढ़ेंःSI भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग करते हुए बेरोजगारों ने डाला महापड़ाव, RPSC चेयरमैन से मांगा इस्तीफा
युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस परीक्षा का सफल आयोजन हम सभी की जिम्मेदारी है. बता दें कि 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा में 16.51 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इतने बड़े स्तर पर होने वाली रीट परीक्षा को लेकर शासन प्रश्न भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की वजह से किसी तरह की अव्यवस्था नहीं फैले, अभ्यर्थियों को खाने या रहने में परेशानी नहीं हो इस लिए सीएम गहलोत ने प्रदेश की आम आवाम से सहयोग की अपील की है.