राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व PM मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर CM गहलोत, डोटासरा और पायलट ने Tweet कर दी बधाई - राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) का आज (शनिवार) को जन्मदिन है. सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

जयपुर की खबर, मनमोहन सिंह का जन्मदिन, पूर्व प्रधानमंत्री व राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह, सचिन पायलट ने दी बधाई, सीएम गहलोत ने दी बधाई, jaipur news, manmohan singh birthday, former prime minister and rajya sabha MP manmohan singh, sachin pilot congratulated, CM gehlot congratulated
पूर्व प्रधानमंत्री व राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह का जन्मदिन आज

By

Published : Sep 26, 2020, 1:10 PM IST

जयपुर.देश के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉक्टर मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन है. ऐसे में देश के कई बड़े नेता ट्वीट कर, उनके जन्मदिन की उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वहीं राजस्थान के भी कई बड़े नेताओं ने उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दी.

मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर बधाई देने के क्रम में प्रदेश के मुखिया सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. वहीं विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी मनमोहन सिंह को बधाई दी.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस का 'Speak Up For Farmers' कैंपेन सोशल मीडिया पर शुरू, कृषि बिल को वापस लेने की उठाई मांग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आप का धन्यवाद करते हैं, कि आपने यूपीए का नेतृत्व करते हुए देश की आर्थिक स्थिति को नए आयामों पर पहुंचाया. लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और देश की सेवा में काम किया.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 89वां जन्मदिन है. वो जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद सबसे ज्यादा समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं. उन्होंने पहली बार साल 2004 में और फिर साल 2009 में दोबारा कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया. मगर मनमोहन सिंह राजनेता नहीं, एक अर्थशास्त्री रहे हैं. उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details