राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mehangai Hatao Rally in Jaipur: रैली को सफल बनाने के लिए जुटा सत्ता और संगठन...गहलोत, डोटासरा और माकन आज लेंगे बैठक - jaipur latest hindi news

कांग्रेस पार्टी की महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally in Jaipur) को सफल बनाने के लिए सत्ता और संगठन ने पूरा जोर लगा दिया है. आज सीएम अशोक गहलोत, अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा कमेटियों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

Mehangai Hatao Rally in Jaipur, ashok gehlot meeting regarding Mehangai Hatao Rally a
Mehangai Hatao Rally in Jaipur

By

Published : Dec 9, 2021, 10:34 AM IST

जयपुर. 12 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की जयपुर में होने वाल महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally in Jaipur) को सफल बनाने के लिए सत्ता और संगठन ने पूरा जोर लगा दिया है. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर आज 11 बजे सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot Meeting regarding Mehangai Hatao Rally), प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 11 कमेटियों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

पढ़ें- BD kalla Exclusive: कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा- बीडी कल्ला

बता दें,कांग्रेस की रैली (Mehangai Hatao Rally) को सफल बनाने के लिए 11 कमेटियां बनाई गई हैं, जिनमें पानी, बिजली, स्वच्छता समिति, सभा स्थल व्यवस्था समिति, मेडिकल सहायता समिति, मीडिया समन्वय समिति, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था समिति, प्रचार प्रसार समिति, झंडा पोस्टर बैनर समिति, टेंट व सजावट समिति, कंट्रोल रूम समिति, मंच व्यवस्था समिति और अतिथि आवास व्यवस्था समिति है. इन सभी समितियों के नेताओं के साथ आज सत्ता और संगठन मिलकर बैठक करेगा और रैली को सफल बनाने के लिए आगामी रणनीति तैयार करेगा.

रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा जयपुर की

महंगाई के खिलाफ रैली राजधानी जयपुर (Mehangai Hatao Rally in Jaipur) में होने जा रही है और इस रैली को सफल बनाने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी भी जयपुर पर की है. ऐसे में जयपुर में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए आज जयपुर शहर कांग्रेस की ओर से भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक रखी गई है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन शामिल होंगे. बैठक में जयपुर शहर के पदाधिकारियों को जयपुर से ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने के टारगेट दिए जाएंगे. कहा जा रहा है कि अकेले जयपुर से इस बैठक में 25,000 कार्यकर्ता लाने का प्रयास कांग्रेस पार्टी का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details