जयपुर.राज्य सरकार की ओर से जैसलमेर जिले के रामदेवरा तीर्थ के वार्षिक मेले में अन्य (CM Ashok Gehlot gave tax exemption) राज्यों से आने वाले यात्री वाहनों को टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वित्त विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है.
राज्य सरकार के निर्णय अनुसार मोटर वाहन कर और विशेष पथ कर में यह छूट मेला अवधि 29 अगस्त से 10 सितंबर तक रहेगी. मेले में आने वाले यात्री वाहनों से 10 दिवस की अवधि के लिए देय कर लगभग 17,000 रूपए प्रति वाहन होता है. अब सीएम गहलोत की स्वीकृति के बाद यात्री वाहन संचालकों से मात्र 6500 रूपए ही लिए जाएंगे. मतलब बड़ी राहत गहलोत सरकार ने रामदेवरा वार्षिक मेले में आने वाले अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को दी है.