जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी और इसके चलते लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक परिस्थितियों में पर्यटन, अपैरल और टेक्सटाइल क्षेत्र को राहत देने का निर्णय लिया है. इसके तहत सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत अतिरिक्त लाभ और अनुदान में छूट के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. वहीं, कोटा में ट्रिपल आईटी के निर्माण के लिए राज्य की ओर से जारी होने वाली राशि में 7.46 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान करने की भी मंजूरी प्रदान की है.
दरअसल, कोरोना महामारी और इसके कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद प्रदेश में अधिकतर कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने पर्यटन, अपैरल और टेक्सटाइल क्षेत्र को राहत प्रदान करने की बात कही है. इसके तहत पर्यटन को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के अंतर्गत थ्रस्ट सेक्टर के अंतर्गत शामिल करने और इसके साथ ही सामान्य लाभों के अतिरिक्त ब्याज अनुदान और कैपिटल सब्सिडी का अतिरिक्त लाभ देने का निर्णय लिया है. इसके तहत पर्यटन इकाई में न्यूनतम 2 करोड़ रुपए का निवेश करने पर 20 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी की छूट प्रदान की गई है. जिसमें अधिकतम 25 लाख रुपए तक या ऋण पर ब्याज में 5 प्रतिशत अनुदान 5 वर्ष तक, जिसमें अधिकतम 25 लाख रुपए प्रति वर्ष देय होगा.
ये पढ़ें:पंचायत चुनाव 2020ः दूसरे चरण की 1028 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी