राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिड्डी नियंत्रण को लेकर मुख्य सचिव को दिए निर्देश - राजस्थान सामाचार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को टिड्डी के प्रकोप को देखते हुए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि प्रदेश के 11 जिलों में प्रवासी श्रमिकों के अधिक आगमन के कारण पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा करने के लिए लगाए गए प्रभारी अधिकारी किसानों से टिड्डी आक्रमण को लेकर भी चर्चा करें.

जयपुर न्यूज, अशोक गहलोत के  टिड्डी नियंत्रण को लेकर निर्देश, अशोक गहलोत के ताजा घोषणा,  Jaipur News, Ashok Gehlot's instructions regarding locust control, Ashok Gehlot's latest announcement,  Ashok Gehlot's instructions to Chief Secretary
मुख्यमंत्री ने टिड्डी नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश

By

Published : May 21, 2020, 9:26 AM IST

जयपुर.देश में चल रहे कोरोना काल में किसानों पहले ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे थे. वहीं, प्रदेश मेंटिड्डी दल के प्रवेश ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है. इसके समाधान के लिए वो लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार से गुहार लगा रहे हैं. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को इस संबंध में प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, विगत वर्ष भी टिड्डी के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस बार टिड्डी के प्रकोप कम करने के लिए ठोस कदम उठाएं.

मुख्यमंत्री ने टिड्डी नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश

सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश देते हुए कहा कि, प्रदेश के 11 जिलों में प्रवासी श्रमिकों के अधिक आगमन के कारण पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा करने के लिए लगाए गए प्रभारी अधिकारी किसानों से टिड्डी आक्रमण को लेकर भी चर्चा करें. इसके बाद वो जिला कलेक्टरों से विस्तृत जानकारी लेकर राज्य सरकार को अवगत कराएं. ताकि इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा सकें और किसानों को होने वाले नुकसानों से बचाया जा सके.

पढ़ेंःगुलाबचंद कटारिया ने सचिन पायलट से पूछा- 'बताओ अब तक कितने प्रवासियों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड जारी किए'

गहलोत सरकार ने केंद्र से भी लगाई थी गुहार

बता दें कि, प्रदेश के 11 जिलों में एक बार टिड्डियों का प्रभाव बढ़ाता जा रहा है. जिसके चलते किसानों की फसलों को लगातार नुकसान हो रहा है. टिड्डी दल जहां से गुजर रहा है, वहां की फसल को बिलकुल बरबाद कर देता है. ऐसे में टिड्डी दलों पर काबू पाने के लिए प्रदेश की गहलोत ने केंद्र सरकार से भी मदद की गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details