राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश - Covid Care Center

सीएम अशोक गहलोत ने मरीज को भर्ती करने और रेफर के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के निर्देश दिए हैं. साथ ही मरीजों की समस्या का समाधान भी आधे घंटे में होगा. इसके लिए 24×7 राज्य स्तरीय वार रूम संचालित किया जा रहा है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 181 है.

Free ambulance facility in Rajasthan,  CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : May 11, 2021, 4:53 PM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर अब प्रदेश के सभी मरीजों को भर्ती और रेफर के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा मिलेगी. साथ ही मरीजों की समस्या का समाधान भी आधे घंटे में होगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) महामारी से संबंधित समस्याओं और परिवेदनाओं को एक ही टेलीफोन नंबर पर प्राप्त कर उनके समयबद्ध, त्वरित निस्तारण और रोगियों को आवश्यक सलाह और दवा आदि उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें-वेंटिलेटर शुरू करवाने की मांग को लेकर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने दी आत्मदाह की चेतावनी

सीएम गहलोत की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मरीजों को कोविड डेडिकेडेट अस्पतालों, कन्सलटेशन सेंटर, उपचार केन्द्रों, निजी चिकित्सालयों में बेड, ऑक्सीजन सुविधा, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी और मरीज को भर्ती, रेफर व डिस्चार्ज करने पर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता वाले मरीज को किसी भी स्थिति में भर्ती के लिए मना नहीं किया जाएगा.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार इसके लिए 24×7 राज्य स्तरीय वार रूम संचालित किया जा रहा है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 181 (Helpline number 181) है. साथ ही सभी जिलों के प्रमुख कोविड डेडिकेडेट अस्पतालों (Covid Dedicated Hospital) में भी 24×7 जिला स्तरीय वार रूम और हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी वार रूम में अलग-अलग कार्यों जैसे बेड, ऑक्सीजन, दवा की उपलब्धता और अस्पतालों के साथ समन्वय के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर सहित जानकारी रहेगी. नोडल अधिकारी और वार रूम आपस में लगातार संपर्क में रहेंगे.

निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के लिए 108 और 104 सेवा वाहन उपलब्ध

आदेश के अनुसार सभी जिला स्तरीय वार रूम के साथ-साथ प्रदेश में खंड स्तर पर स्थापित कोविड कन्सल्टेंशन सेंटर (Covid Consultation Center) और कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) पर भी मरीजों को भर्ती करने अथवा डेडिकेटेड अस्पताल में रेफर करने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. मरीजों के लिए यह एंबुलेंस सुविधा पूर्णतः निशुल्क रहेगी. एंबुलेंस के रूप में जिले में उपलब्ध 108 और 104 सेवा के वाहनों का उपयोग किया जाएगा और आवश्यकता होने पर संबंधित जिला कलेक्टर निजी एंबुलेंस का अधिग्रहण अथवा किराए पर संचालन भी कर सकेंगे.

मरीज व परिजन की शिकायत और समाधान संपर्क पोर्टल पर होगा दर्ज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन (Home isolation) में रह रहे कोविड मरीज किसी चिकित्सकीय सलाह और दवा के लिए अथवा अस्पताल में उपचार या भर्ती के लिए राज्य स्तरीय अथवा जिला स्तरीय वार रूम पर संपर्क कर सकेंगे. हेल्पलाइन पर मरीज की समस्या की जानकारी वार रूम के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से राजस्थान संपर्क पोर्टल और जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को व्हाट्सएप पर भेजी जाएगी.

पढ़ें-COVID-19 : जानें प्रदेश के सभी जिलों का हाल, कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

जिला स्तर पर सहायता के लिए काॅल प्राप्त होने के बाद आधे घंटे के अंदर संबंधित नोडल अधिकारी की ओर से मरीज को आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सलाह, दवा, उपचार के लिए भर्ती की व्यवस्था करना सुनिश्चित कराकर मरीज अथवा उसके परिजन को सूचना दी जाएगी. साथ ही राजस्थान संपर्क पोर्टल पर निस्तारण की जानकारी दर्ज कराई जाएगी.

भर्ती आवश्यकता वाले मरीज को किसी भी स्थिति में भर्ती के लिए मना नहीं

जारी निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता वाले मरीज को किसी भी स्थिति में भर्ती के लिए मना नहीं किया जाए. जिला स्तर पर किसी शिकायत या समस्या का समाधान अथवा निस्तारण नहीं हो पाने की स्थिति में नोडल अधिकारी की ओर से संबंधित जिला कलेक्टर अथवा राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी के हस्तक्षेप के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details