राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में लगातार बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को लेकर सीएम ने जाहिर की चिंता - राजस्थान में सांप्रदायिक दंगे

प्रदेश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव मामलों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है. पुलिस मुख्यालय में कानून व्यवस्था लेकर आयोजित बैठक में उन्होंने जनता से असामजिक तत्वों के बहकावे से दूर रहने की अपील की है.

Rajasthan CM Ashok Gehlot news, अशोक गहलोत की खबर

By

Published : Sep 4, 2019, 10:30 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय में अपराध समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में लगातार घटित हो रहे सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं पर चिंता जाहिर की.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वह इन घटनाओं से काफी चिंतित हैं और साथ ही आमजन से अपील करना चाहते हैं कि जो लोग उन्हें धर्म और जाति के नाम पर हिंसा के लिए भड़कते हैं उन लोगों के बहकावे में बिल्कुल भी ना आए. ऐसे असामाजिक तत्व जो लोगों को हिंसा के लिए भड़काते हैं. खुद पीछे रहते हैं और गरीब लोगों को आपस में लड़ाते हैं उनके बहकावे में जनता को नहीं आना चाहिए.

प्रदेश में लगातार बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को लेकर सीएम ने जाहिर की चिंता

पढ़ेंः'लिव इन रिलेशनशिप' महिलाओं के लिए अपमानजनक, इसे रोकना अत्यंत आवश्यक : राज्य मानव अधिकार आयोग

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इतिहास गवाह है कि आज तक जब भी दंगे हुए हैं तो जो लोग गरीब, पिछड़े, दलित या मुस्लिम है वही आपस में भिड़े हैं. जो लोग दंगे करवाते हैं वह कभी गिरफ्तार नहीं हुए या फिर पकड़े गए. दंगा कराने वाले असामाजिक तत्व की एक चाल होती है और इसके पीछे एक षड्यंत्र होता है.

पढ़ेंःराज्यपाल कल्याण सिंह को बेहतरीन कार्यकाल के लिए CM गहलोत ने दी बधाई, सम्मान में हाई-टी पर किया आमंत्रित

जिसके तहत वह लोगों को भड़का कर दंगा करवाते हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह प्रेम से, भाईचारे से और संतोष से रहें. राजस्थान तभी तरक्की करेगा जब यहां शांति और सद्भाव होगा. गहलोत ने कहा कि जब शांति और सद्भाव होता है तभी वहां विकास होता है अन्यथा विकास रुक जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details