राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के Delta Plus Variant पर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, बोले-अतिरिक्त सावधानी की है जरूरत - Rajasthan News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने डेल्टा के नए रूप कोरोना महामारी के नए वेरिएंट पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में कोरोना का एक नया रूप डेल्टा प्लस भी प्रवेश कर गया है, हम सभी को इससे अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है.

Delta Plus Variant in India, Rajasthan News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jun 24, 2021, 11:35 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने कोरोना डेल्टा की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता प्रकट की है. सीएम ने कहा कि देश में कोरोना का एक नया रूप डेल्टा प्लस (Delta Plus Variant India) भी प्रवेश कर गया है. इसको लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

सीएम गहलोत ने कहा कि डेल्टा के नए रूप के देश में 40 से अधिक संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. ये दूसरी लहर में फैले कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी अधिक खतरनाक है इसलिए भी अब अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है. कोविड के कारण जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उन सभी के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. आज कई महीनों के बाद प्रदेश में कोरोना के कारण कोई मृत्यु नहीं हुई है, जो बेहद संतोषप्रद है.

यदि हम सभी प्रदेश वासी मॉस्क सहित कोविड प्रोटोकॉल का सही से पालन करें, तो कोविड को हराया जा सकता है. सीएम गहलोत ने वैक्सीनेशन को लेकर अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन भी अवश्य लगवाएं. सीएम गहलोत ने कहा कि महासचिव और प्रभारियों की बैठक में सोनिया गांधी की टिप्पणी सबसे अधिक प्रासंगिक है.

पढ़ें: तीसरी लहर से मुकाबले के लिए प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

हम सभी को पर्याप्त संख्या में टीकों की व्यवस्था करने के लिए सरकार पर दबाव बनाए रखने की आवश्यकता है. कांग्रेसी सुनिश्चित करें कि टीकों के लिए पंजीकरण हो, वैक्सीन की झिझक दूर हो और वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की टिप्पणी आम लोगों के लिए उनकी चिंता को दर्शाती है कि उन्हें जल्द से जल्द टीका लगाया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details