जयपुर.नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) मामले में ईडी के दफ्तर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल जवाब हो रहे हैं. वहीं, देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर है. इसी बीच ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया (CM ashok Gehlot detained by Delhi Police) है. दिल्ली पुलिस ने मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, पीएल पूनिया, गौरव गोगोई और मीनाक्षी नटराजन सहित कांग्रेस नेताओं को सेन्ट्रल दिल्ली से दूर बस में बैठा कर दिल्ली के एक दूसरे कोने में कहीं पुलिस स्टेशन में ले जाया जा रहा है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इसके बाद भी कांग्रेस नेताओं में उतना ही जोश और जज़्बा है.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज जिस तरह कांग्रेस पार्टी के शांतिपूर्ण मार्च को रोका जा रहा है, यह तानाशाही पूरा देश देख रहा है. कांग्रेस मुख्यालय की घेराबंदी कर दी गई है, चारों तरफ पुलिस लगा दी गई है. नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. मुझे भी ईडी ऑफिस जाते समय साथियों के साथ हिरासत में लिया है.
पढ़ें- National Herald Case: ED दफ्तर में राहुल गांधी से पूछताछ जारी, कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में
देश भर में कांग्रेस का प्रोटेस्ट- बता दें कि ईडी की कार्रवाई के विरोध में देशभर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. आज कांग्रेस के लगभग पूरे शीर्ष नेतृत्व, पार्टी के दो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने आज ईडी मुख्यालय तक एकजुटता मार्च निकाला है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से ईडी कार्यालयों के बाहर धरना दिया जा रहा है.
कब चर्चा में आया था नेशनल हेराल्ड केस?
नेशनल हेराल्ड का मामला (National Herald case) 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.
दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत
पढ़ें:सचिन पायलट बोले, ED-CBI का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार, हम डरने वाले नहीं
2015 से जमानत पर हैं राहुल और सोनिया
2015 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए कहा था. 19 दिसंबर 2015 को सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी. 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने मामले को रद्द करने से इनकार करते हुए सभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस और सुमन दुबे को कोर्ट में पेश होने से छूट दे दी थी.
कांग्रेस नेताओं को शाम को किया रिहाःहिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने में हिरासत में रखा गया. इनमें कांग्रेस के बड़े नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयराम रमेश, मलिकार्जुन खड़गे, पीएल पुनिया, रंजिता रंजन, पवन खेड़ा सहित कई अन्य दिग्गज नेता शामिल थे. हालांकि शाम को उन्हें छोड़ दिया गया.