राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन पर CM गहलोत ने की PM मोदी से सीधे हस्तक्षेप करने की अपील...

सीएम अशोक गहलोत ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे हस्तक्षेप की अपील की है. गहलोत ने कहा कि इस पूरे मामले में पीएम मोदी को आगे आना चाहिए.

किसान आंदोलन में सीधे हस्तक्षेप की अपील, Appeal for direct intervention in farmer movement
किसान आंदोलन में मोदी करे सीधे हस्तक्षेप

By

Published : Dec 7, 2020, 5:17 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली हाईवे पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे हस्तक्षेप की अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि इस पूरे मामले में पीएम मोदी को आगे आना चाहिए. किसान परिवारों को ठंड के मौसम में रातें सड़कों पर बिताने पड़ रही है, यह चिंताजनक है.

मूख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच वार्ता में गतिरोध बरकार है. किसान तीनों कानूनों को रद्द कराने सहित अपनी मांगों को लेकर लगातार सड़कों पर डटे हुए हैं. यह देखना सबसे अधिक चिंताजनक है कि हमारे परिवार के लोग ठंड के मौसम में रातें बिता रहे हैं, जबकि सरकार उनकी वास्तविक मांगों की अनदेखी कर रही है.

पढ़ें-'भारत बंद' को RLP का समर्थन, NDA के साथ रहने पर 8 दिसंबर के बाद फैसला

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद मोदी से अपील की है कि वो सीधे हस्तक्षेप करें. सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को सीधे किसान यूनियन के नेताओं को सुनना चाहिए और गतिरोध को हल करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि किसान देश भर से आंदोलन में शामिल हो रहे है. इस आंदोलन में महिला-बच्चे दिल्ली सीमा पर एकत्रित हो रहे है, जो आंदोलन का हिस्सा है.

केंद्र सरकार को किसानों के कल्याण के मुद्दों पर ध्यान देने में देरी नहीं करनी चाहिए. एनडीए सरकार को अपने अहंकार, असंवेदनशीलता, अड़ियल रवैये बदलकर किसानों से बात करनी चाहिए. मंडी व्यवस्था सुनिश्चित करने में कांग्रेस पार्टी इस कदम के साथ खड़ी है. किसानों और खेत की जमीन को बड़े कॉर्पोरेट्स से बचाया जाना चाहिए.

अशोक गहलोत ने की पीएम से अपील

बता दे कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को लेकर पंजाब-हरियाणा किसान केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का आंदोलन दिल्ली एनसीआर की तरफ पहुंच गया है. किसानों की लगातार बढ़ती संख्या और अन्य राज्यों से सहयोग मिलने लगा है. किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को भारत बंद के आह्वान को भी इस आंदोलन को कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला है.

पढ़ें-पत्नी का गला रेतकर शव के पास गेम खेलता रहा पति, ससुर को फोन कर बताया- आपकी बेटी की हत्या कर दी है

महंगाई पर सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना...

सीएम गहलोत ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बढ़ती महंगाई को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग सिलेंडर खरीदने में असमर्थ है. ग्रामीण इलाको में गैस सिलेंडर की बुकिंग 80 प्रतिशत कम हो गई है. इसमें उज्ज्वला योजना को निरर्थक बना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details