जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ रहे टिड्डी प्रभाव को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. सीएम गहलोत ने प्रदेश में टिड्डियों के हमले को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए टिड्डी चेतावनी संगठन के पास स्प्रेयर की संख्या को बढ़ाने, हवाई छिड़काव की व्यवस्था करने और टिड्डी के उद्गम स्थल वाले देशों के साथ समन्वय स्थापित करने का भी अनुरोध किया है.
सीएम गहलोत ने पत्र में बताया है कि इस वर्ष राज्य के 29 जिलों में करीब 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र टिड्डी से प्रभावित हुआ है. विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जून और जुलाई महीने में ईरान और अफ्रीका से बड़े पैमाने पर टिड्डी का आक्रमण हो सकता है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार किसानों को फसल नुकसान से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें.
पढ़ें-राजस्थान पर मंडरा रहा 'उड़ता आतंक' का खतरा...मुकाबले के लिए 25 ड्रोन तैयार