राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने भारत सरकार से यूके और यूरोपीय देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

सीएम अशोक गहलोत ने यूके में कोरोना वायरस के नए प्रकार मिलने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने भारत सरकार से यूके में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए तत्काल यूके और अन्य यूरोपीय देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

CM Ashok Gehlot, new strain of COVID-19 in UK
सीएम गहलोत ने भारत सरकार से की मांग

By

Published : Dec 21, 2020, 1:40 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूके में कोरोना वायरस के नए प्रकार पर चिंता व्यक्त की है. यूके के हालातों को देखते हुए सीएम गहलोत ने भारत सरकार से यूके और अन्य यूरोपीय देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

लंदन और आसपास के क्षेत्रों में कोविड-19 का नया प्रकार तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सीएम गहलोत ने चिंता व्यक्त की है. सीएम गहलोत ने कहा कि ब्रिटेन में उभर रहे कोरोना वायरस के नया प्रकार मिलना चिंता का विषय है. इसको लेकर भारत सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. एक योजना तैयार करनी चाहिए. जिससे यूके और अन्य यूरोपीय देशों से सभी उड़ानों पर तुरंत और समान प्रतिबंध लगाया जा सके.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि जब कोरोना वायरस फैलने लगा था, तब हमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने में देर हो गई थी. जिसके कारण कोरोना केस में वृद्धि दर्ज की गई. कोरोना वायरस के नए प्रकार से निपटने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को एक उपचार योजना के साथ तैयार होना चाहिए. स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का और भी सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.

संयुक्त निगरानी समूह (जेएमजी) की सोमवार को आपात बैठक

बता दें कि ब्रिटेन की राजधानी लंदन समेत पूर्वी इंग्‍लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप पर चर्चा करने के लिए भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने संयुक्त निगरानी समूह (जेएमजी) की सोमवार को आपात बैठक बुलाई है. एक सूत्र ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अगुआई में यह बैठक होगी. भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको एच ओफ्रिन भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. डॉ. रोडेरिको एच ओफ्रिन संयुक्त निगरानी समूह यानी जेएमजी के सदस्य भी हैं.

यह भी पढ़ें.50 निकायों में कांग्रेस की बढ़त पर CM गहलोत ने जताई खुशी, कहा-जनता ने पार्टी की नीतियों में किया विश्वास

ब्रिटेन में नए वायरस के प्रकार के चलते तेजी से संक्रमण फैल रहा है. इसे देखते हुए लंदन और इंग्लैंड के कुछ इलाकों में रविवार से सख्त लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की वजह से एक बार फि‍र लाखों लोग घरों के भीतर रहने को मजबूर हो गए हैं. सख्ती का आलम यह है कि गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें और प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए गए हैं.

लंदन की इस बेहद खराब हालत को देखते हुए यूरोप समेत दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से उड़ान पर प्रतिबंध लगा द‍िया है. कोरोना का यह नया स्‍ट्रेन न केवल ब्रिटेन बल्कि इटली, नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑ‍स्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी फैल गया है. इसी गंभीर खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भारत सरकार से यूके और अन्य यूरोपीय देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details