राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित - public holiday declared

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

विश्व आदिवासी दिवस,  अशोक गहलोत,  मुख्यमंत्री गहलोत,  सार्वजनिक अवकाश घोषित,  जयपुर समाचार,  world tribal day , Ashok Gehlot,  Chief Minister Gehlot , public holiday declared,  Jaipur News
सीएम गहलोत का बड़ा फैसला

By

Published : Jul 31, 2021, 10:54 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला लिया है. इससे पहले आदिवासी दिवस के मौके पर सरकार की ओर से ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था.

आगामी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस है. आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस से जुड़े कई आदिवासी विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी. उनकी मांगों को मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वीकार करते हुए विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का एलान किया है.

पढ़ें-क्या होगा पायलट का भविष्य...माकन ने साफ कर दिया है, सुनिये क्या कहा

गौरतलब है कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी लोग धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. आदिवासी समाज के लोग इस दिन को आदिवासी परंपरा और रीति-रिवाज के उत्सव के रूप में मनाते हैं और अपने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं. इसके साथ ही सामाजिक उत्सव के रूप में सामूहिक रुप से खुशियों का इजहार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details