जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला लिया है. इससे पहले आदिवासी दिवस के मौके पर सरकार की ओर से ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था.
आगामी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस है. आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस से जुड़े कई आदिवासी विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी. उनकी मांगों को मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वीकार करते हुए विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का एलान किया है.