जयपुर.बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा सचिव और बसपा के सभी 6 विधायकों को नोटिस जारी किए हैं. जिन पर 11 अगस्त तक जवाब देना है. बसपा के विधायकों को कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित करने की बात पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब भाजपा राज्यसभा के सांसदों को ही अपनी पार्टी में मर्ज करवा रही है, तो सही और राजस्थान के 6 विधायक मर्जर करके आ जाएं तो यह गलत.
सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा की चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ रहा है. दो तिहाई बहुमत से कोई पार्टी टूट सकती है. यहां छह के छह विधायक मर्जर हो चुके हैं. मायावती की शिकायत वाजिब नहीं है. अगर उनके दो विधायक टूटते तो उनकी शिकायत हो सकती थी. लेकिन उनके छह विधायकों ने अपने विवेक से कांग्रेस पार्टी में मर्जर किया है.
पढ़ें-Viral वीडियो पर सियासत तेज, सतीश पूनिया ने कहा- सीपी जोशी छोड़ें स्पीकर का पद