जयपुर. सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव (Cm ashok gehlot corona positive) हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है. मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है. आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.
डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है. इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं.
पढ़ें- CM Gehlot on Lockdown: राजस्थान में लॉकडाउन या वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगेगा
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दोपहर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े लोग मौजूद थे. इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता भी सीएम गहलोत के संपर्क में आए थे.
इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास बैठे हुए थे. वहीं, गुरुवार को सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वैभव गहलोत के संपर्क में आने से सीएम गहलोत पॉजिटव पाए गए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले भी कोरोना संक्रमित हुए थे. सीएम गहलोत के साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुई थी .