राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर दुआओं का दौर शुरू, कई नेताओं ने व्यक्त की चिंता - राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके लिए शुभचिंतक शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने लगे हैं. कहीं ट्वीट के जरिए तो कहीं वीडियो संदेश के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगी जा रही है.

Ashok gehlot covid 19 positive
Ashok gehlot covid 19 positive

By

Published : Apr 29, 2021, 12:12 PM IST

जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना पॉजिटिव आने पर भाजपा नेताओं ने भी चिंता जाहिर की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठौड सहित कहीं भाजपा नेताओं ने चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री के कोविड-19 पॉजिटिव होने के समाचार पर चिंता जाहिर की साथ ही लिखा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ लेकर पुनः राजस्थान वासियों की सेवा में जुटे और कोरोना मुक्त स्थान बनाए.

वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री के संक्रमित होने पर चिंता जाहिर की और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जाहिर और लिखा कि ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं आप जल्द ही पूर्णता स्वस्थ होकर पूरी ऊर्जा के साथ जन सेवा में जुटेंगे ऐसी मेरी मंगलकामनाएं हैं.

अजमेर दरगाह दिवान सैय्यद जैनुल आबेदीन ने भी ट्वीट के जरिए चिंता जाहिर करते दुए जल्द स्वास्थ्य लाभ की दुआ करने की बात कही है.

सचिन पायलट ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना संक्रमित होने के समाचार प्राप्त हुए हैं. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा है आप शीघ्र स्वस्थ हों, यही कामना है.

गिरिराज सिंह लोटवारा के निधन पर जताया दुख

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उप नेता राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए श्री राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह रोड वाडा के निधन को दुखद बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना के साथ ही स्वर्गीय गिर्राज सिंह लोटवारा के समाज हित में किए गए उल्लेखनीय योगदान को भी याद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details