जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना पॉजिटिव आने पर भाजपा नेताओं ने भी चिंता जाहिर की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठौड सहित कहीं भाजपा नेताओं ने चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री के कोविड-19 पॉजिटिव होने के समाचार पर चिंता जाहिर की साथ ही लिखा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ लेकर पुनः राजस्थान वासियों की सेवा में जुटे और कोरोना मुक्त स्थान बनाए.
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री के संक्रमित होने पर चिंता जाहिर की और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जाहिर और लिखा कि ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं आप जल्द ही पूर्णता स्वस्थ होकर पूरी ऊर्जा के साथ जन सेवा में जुटेंगे ऐसी मेरी मंगलकामनाएं हैं.