जयपुर. राज्य में राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है. बाल अधिकारिता विभाग ने अधिसूचना जारी कर विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समितियों का गठन किया है. इन समितियों में अध्यक्ष, महिला सदस्य और सदस्य बनाये गए हैं.
राजसमंद सहित कई जिलों में बाल कल्याण समितियों का गठन बाल अधिकारिता विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार हेमराज चौधरी को बाल कल्याण समिति टोंक का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि श्वेता गर्ग को बाल कल्याण समिति सवाई माधोपुर, अंजली शर्मा को बाल कल्याण समिति अजमेर, जितेंद्र कुमार गोयल को हनुमानगढ़ बाल कल्याण समिति, कोमल पालीवाल को राजसमंद बाल कल्याण समिति, रतन बाफना को सिरोही बाल कल्याण समिति और सीमा पोद्दार को बूंदी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बनाया गया है. इनका मनोनयन तीन साल के लिए किया गया है. वहीं बाल कल्याण समितियों में हनुमानगढ़ में सुमन सैनी, अनुराधा सहारण, विजय सिंह चौहान और प्रेमचंद शर्मा को सदस्य बनाया गया है.
हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में बाल कल्याण समितियों का गठन पढ़ें-CM गहलोत 12 मार्च को प्रतीकात्मक दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे
बाल कल्याण समिति श्रीगंगानगर में वंदना गौड़, विपिन कुमार सांखला और आनंद कुमार मारवाल, बाल कल्याण समिति अजमेर में तबस्सुम बानो, अरविंद कुमार मीणा, राजलक्ष्मी कटारिया, बाल कल्याण समिति सवाई माधोपुर में ज्योति शर्मा अंकुर गर्ग बाबूलाल राजोरा और युवराज चौधरी, बाल कल्याण समिति टोंक में शाहीन हबीब, शैफाली जैन संदीप काटिया, गौरव मधुकर, बाल कल्याण समिति राजसमंद में सीमा डागलिया, हरजेंद्र सिंह, बहादुर सिंह चारण, रेखा गुर्जर, बाल कल्याण समिति सिरोही में शशि कला प्रताप सिंह उमा राम प्रकाश माली और बाल कल्याण समिति बुद्धि में मिनाक्षी मेवाड़ा, रोहित कुमार कंजर, छुट्टन लाल शर्मा और घनश्याम लाल को सदस्य मनोनीत किया गया है.