जयपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा भी पुरजोर विरोध करती नजर आई. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. आइए जानते हैं प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- राज्यसभा चुनाव 2 महीने पहले हो सकते थे
- एक भी वोट राज्यसभा चुनाव में इधर से उधर नहीं जाएगा
- वेणुगोपाल और नीरज डांगी दोनों की तो जीतेंगे किसी को इसका भ्रम नहीं होना चाहिए
- भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2 विधायक और दो माकपा के विधायक भी हमें समर्थन दे रहे हैं
- मोदी सरकार को कोरोना की चिंता नहीं
- जो साजिश रचते हुए उन्हें बहुत वक्त लगाना पड़ता है
- जीवन बचाने का सवाल है, पूरी दुनिया में चैलेंज है, उस वक्त में भी राज्य सरकारों को तोड़ने की कोशिश हो रही है
- हमारे सभी विधायक हमारे उम्मीदवारों को जिताएंगे, हम दोनों सीटें जीतेंगे
- समर्थित विधायकों का एक-एक वोट हमें मिलेगा, फासीवादी ताकतों को हम हराएंगे
- हमने एसओजी में भी शिकायत दी है-गहलोत
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है वह महेश जोशी के द्वारा इसलिए करवाई गई है कि जांच हो सके. एक जानकारी और देना चाहता हूं कि इस मामले की एसओजी में भी जांच दे दी गई है. काकी पैसा ट्रांसफर करने वाली जानकारी थी.
- दल बदल कानून को लेकर सवाल पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- कानून और अमेंडमेंट पहले भी बने लेकिन उनका कोई ना कोई रास्ता निकल जाता है. फुलप्रूफ कानून तो खुद की नैतिकता ही होती है और नैतिकता उनमें है नहीं.
- मुख्यमंत्री ने बसपा के सवाल पर कहा बसपा वालों को किसी ने लालच नहीं दिया पूरी पार्टी का मर्डर हुआ है जो संविधान के अनुसार हुआ है.
- मैं विधायक दल का नेता हूं, मुख्यमंत्री हूं प्रदेश का, प्रदेश की जिम्मेदारी है मेरे पास, अगर मुख्यमंत्री के पास कोई खबर आती है तो उसको ओपन कैसे कर सकता हूं जो षड्यंत्र हो रहे हैं. मध्यप्रदेश और कर्नाटक में क्या बीजेपी ने बताया कि वह क्या षड्यंत्र करने जा रही है. वह तो पहले खबरें आएंगी तभी तो सामने आएगा. यह जांच करना ही बड़ा सवाल है.