राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सियासी घटनाक्रम : CM अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता, जानें किसने क्या कहा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा भी पुरजोर विरोध करती नजर आई. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. आइए जानते हैं किसने क्या-क्या कहा

राजस्थान सियासी घटनाक्रम  LIVE, Rajasthan CM Ashok gehlot
राजस्थान सियासी घटनाक्रम LIVE

By

Published : Jun 12, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 3:01 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा भी पुरजोर विरोध करती नजर आई. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. आइए जानते हैं प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु...

CM अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

  • राज्यसभा चुनाव 2 महीने पहले हो सकते थे
  • एक भी वोट राज्यसभा चुनाव में इधर से उधर नहीं जाएगा
  • वेणुगोपाल और नीरज डांगी दोनों की तो जीतेंगे किसी को इसका भ्रम नहीं होना चाहिए
  • भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2 विधायक और दो माकपा के विधायक भी हमें समर्थन दे रहे हैं
  • मोदी सरकार को कोरोना की चिंता नहीं
  • जो साजिश रचते हुए उन्हें बहुत वक्त लगाना पड़ता है
  • जीवन बचाने का सवाल है, पूरी दुनिया में चैलेंज है, उस वक्त में भी राज्य सरकारों को तोड़ने की कोशिश हो रही है
  • हमारे सभी विधायक हमारे उम्मीदवारों को जिताएंगे, हम दोनों सीटें जीतेंगे
  • समर्थित विधायकों का एक-एक वोट हमें मिलेगा, फासीवादी ताकतों को हम हराएंगे
  • हमने एसओजी में भी शिकायत दी है-गहलोत
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है वह महेश जोशी के द्वारा इसलिए करवाई गई है कि जांच हो सके. एक जानकारी और देना चाहता हूं कि इस मामले की एसओजी में भी जांच दे दी गई है. काकी पैसा ट्रांसफर करने वाली जानकारी थी.
  • दल बदल कानून को लेकर सवाल पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- कानून और अमेंडमेंट पहले भी बने लेकिन उनका कोई ना कोई रास्ता निकल जाता है. फुलप्रूफ कानून तो खुद की नैतिकता ही होती है और नैतिकता उनमें है नहीं.
  • मुख्यमंत्री ने बसपा के सवाल पर कहा बसपा वालों को किसी ने लालच नहीं दिया पूरी पार्टी का मर्डर हुआ है जो संविधान के अनुसार हुआ है.
  • मैं विधायक दल का नेता हूं, मुख्यमंत्री हूं प्रदेश का, प्रदेश की जिम्मेदारी है मेरे पास, अगर मुख्यमंत्री के पास कोई खबर आती है तो उसको ओपन कैसे कर सकता हूं जो षड्यंत्र हो रहे हैं. मध्यप्रदेश और कर्नाटक में क्या बीजेपी ने बताया कि वह क्या षड्यंत्र करने जा रही है. वह तो पहले खबरें आएंगी तभी तो सामने आएगा. यह जांच करना ही बड़ा सवाल है.

सचिन पायलट

  • हमारे दोनों उम्मीदवार जीतेंगे, कोई भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है तो वो अपना वक्त जाया कर रहा है-पायलट
  • हम बहुमत से अधिक वोट प्राप्त करेंगे-पायलट
  • सबको वास्तविकता मालूम पड़ जाएगी, जब हमारे उम्मीदवार जब जीतकर जाएंगे.
  • केन्द्र सरकार ने केवल घोषणाएं की, लेकिन आर्थिक मदद एक भी राज्य को अभी तक नहीं दी.
  • राजस्थान में मनरेगा के सबसे ज्यादा श्रमिक काम कर रहे हैं

रणदीप सुरजेवाला

  • विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच की जा रही है-सुरजेवाला
  • भाजपा ने चौथा उम्मीदवार खड़ा कर षडयंत्र रचा, जबकि उनके पास संख्याबल ही नहीं. इससे बड़ा क्लू और क्या हो सकता है.
  • कभी मध्यप्रदेश कभी कर्नाटक कभी राजस्थान कभी महाराष्ट्र इसी तरीके के काम किए जा रहे हैं- सुरजेवाला
  • षडयंत्र का जवाब पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह दें
Last Updated : Jun 12, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details