राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम निवास और कार्यालय में पहुंचा कोरोना, 10 कार्मिकों के Positive मिलने के बाद गहलोत ने की सभी मीटिंग रद्द - corona cases in rajasthan

मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली कैबिनेट की बैठक तीन बार री-शिड्यूल होने के बाद आखिरकार स्थगित कर दी गई. दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक होनी थी. लेकिन अचानक बैठक को स्थगित कर दिया. इसके पीछे मुख्यमंत्री कार्यालय और निवास में कई कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से सीएम ने एहतियातन लोगों से मुलाकातों को भी रद्द कर दिया है.

सीएम अशोक गहलोत  गहलोत सरकार  सीएम कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव केस  राजस्थान में कोरोना के मामले  जयपुर में कोरोना केस  jaipur news  rajasthan news  cm ashok gehlot  gehlot government  corona case in jaipur  corona cases in rajasthan  corona positive case in CM gehlot office
सीएम गहलोत ने की सभी मुलाकातें रद्द

By

Published : Aug 27, 2020, 10:38 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री कार्यालय और निवास में 10 कार्मिकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने एहतियातन सभी मुलाकातों को रद्द कर दिया है. मानना यह जा रहा है कि कैबिनेट बैठक भी इसी कारण के चलते रद्द कर दी गई थी.

दरअसल, राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले आगंतुकों को सीएम से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से संपर्क करना होता है. ऐसे में इन आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगंतुकों के साथ सभी मुलाकातों को रद्द कर दिया है.

सीएम गहलोत ने की सभी मुलाकातें रद्द

मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न भागों से आने वाले नागरिक, जो उनसे मुलाकात के इच्छुक हैं. उन सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के कारण आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी. अतः इस उद्देश्य से यात्रा न करें. सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना वायरस से बचें. सभी जागरूकता के साथ सतर्क रहें और साथियों का भी सहयोग करें.

यह भी पढ़ेंःगहलोत कैबिनेट की बैठक स्थगित

बता दें कि मुख्यमंत्री निवास और कार्यालय पर काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद में दहशत का माहौल हो गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एतियातन इंतजाम करते हुए सभी कर्मचारी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. ऐसा माना यह भी जा रहा है कि गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक भी इसी कारण के चलते रद्द कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details