जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon aur Shehron ke Sang Abhiyan) की जमीनी हकीकत जांचने के लिए 9 नवंबर से कैंपों का निरीक्षण करेंगे. मंगलवार को सीएम गहलोत जोधपुर में अभियान के तहत लगाए जा रहे कैंपों का निरीक्षण करने लिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम गहलोत 9 नवंबर को सुबह 11 बजे से जयपुर से रवाना होंगे. मुख्यमंत्री 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. 1 से 2 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे. मुख्यमंत्री 2.30 बजे जालेली फोजदार, मंडोर (जोधपुर) प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण करेंगे. इसी प्रकार सीएम गहलोत 3.30 बजे से डिगाडी कला स्कूल वार्ड नंबर 79,80 का निरीक्षण करेंगे.
दरअसल, प्रदेश में प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon aur Shehron ke Sang Abhiyan) की धीमी गति को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नाराजगी जता चुके हैं. सीएम गहलोत ने अफसरों को अभियान की मूल भावना के अनुरूप इसे गति देने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी अभियान की धीमी गति से देखकर अब खुद एक्शन में आ गए है. वे जनता की परेशानी और शिविरों की जमीनी हकीकत देखने के लिए फील्ड में उतर रहे है.
सीएम गहलोत (Gehlot) ने कहा था कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर आम जनता के कामकाज को टाल नहीं सकता. पट्टे वितरण को लेकर सीएम गहलोत ने कहा था कि हम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना किए बगैर भी आम जनता को राहत दे सकते हैं. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर से राज्य में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान शुरू हुआ था. सीएम सभी कलेक्टर और संभागीय आयुक्तों के साथ में नवंबर के दूसरे सप्ताह में वीसी कर सकते हैं.