जयपुर. प्रदेश की कानून व्यवस्था गहलोत सरकार के लिए सिरदर्द बन गई है. आम जनता तो दूर अब जनप्रतिनिधियों को भी धमकियां मिल रही है. लगातार कानून व्यवस्था को लेकर उठे सवालों के बीच अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ आज शाम 4:00 बजे बैठक (Gehlot called a meeting of superintendents of police) बुलाई है. इस बैठक में सीएम गहलोत प्रत्येक जिले के जिला पुलिस अधीक्षक से वीसी के जरिए ONE TO ONE संवाद करेंगे.
पढ़ें-भीलवाड़ा में मानवता शर्मसार: मूक-बधिर युवती से गैंगरेप
अलवर और भीलवाड़ा में मूक बधिर बच्चियों के साथ अमानवीय की घटना हो या फिर पाली, नागौर, सीकर और जोधपुर जैसे करीब 12 जिलों में महिलाओं के साथ इसी जनवरी महीने में हिंसा की घटना हुई हो. या फिर कांग्रेस के विधायक को मिल रही धमकी का मामला हो. इन सब मामलों को लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सख्त (Gehlot called a meeting of superintendents of police) हो गए हैं. यही वजह है कि हाल ही में करीब 20 से ज्यादा जिलों के पुलिस अधीक्षक बदलने के बाद अब सीएम गहलोत सभी जिला पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद करने जा रहे हैं.
देंगे आवश्यक दिशा-निर्देश: इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रत्येक जिले की कानून व्यवस्था को लेकर न केवल फीडबैक लेंगे बल्कि किस तरह से जिले की कानून व्यवस्था को सुधार किया जाए, इसको लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. माना जा रहा है कि आज की इस वीसी के बाद कुछ जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक भी बदले जा सकते हैं. जिनको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायतें मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच रही है. इसके साथ ही पुलिस उप अधीक्षक को लेकर भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उनकी भी तबादला सूची आ सकती है.