राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Big News: सीएम बदलने की चर्चाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जवाब...मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास

राजस्थान में कांग्रेस के भीतर सियासी उठापटक एक बार फिर तेज हो गई है. हाल ही में सोनिया गांधी से सीएम अशोक गहलोत और उसके बाद सचिन पायलट ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बीच सीएम बदलने की चर्चाओं पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा (Gehlot said my resignation is with sonia gandhi) कि मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास रखा हुआ है.

cm ashok gehlot big statement
गहलोत का बड़ा बयान

By

Published : Apr 23, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 6:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस में सियासी उठापटक को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. पायलट और गहलोत के दिल्ली दौरे को लेकर भी सियासत तेज हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सभी चर्चाओं पर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी (Gehlot said my resignation is with sonia gandhi) को पहले से ही दे रखा है. जब भी कभी प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलना होगा तब किसी को कानों कान खबर नहीं लगेगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को राजस्व सेवा परिषद (Revenue Service Council Conference) के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने परिषद के सदस्यों से राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की अपील की. साथ ही गहलोत ने कई राजनीतिक बिंदुओं पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पटवारी - तहसीलदार से कहा कि राजनीतिक उठापटक चर्चाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं दें. इस तरह की चर्चाओं से विकास कार्यों की गति में असर पड़ता है.

गहलोत का बड़ा बयान

पढ़ें.भाजपा सांसद सीपी जोशी का बड़ा बयान, कहा- विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बदलेगी प्रदेश का मुख्यमंत्री

1998 से इस्तीफा सोनिया गांधी के पासः दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने वाला है. कांग्रेस पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी चुनाव से पहले सीएम के चेहरे में बदलाव करने की तैयारी में है. इस तरह की राजनीतिक चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीधा पलटवार किया.

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बना. दूसरी बार मुख्यमंत्री बना और इस बार तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं. इन तीनों बार मुख्यमंत्री मुझे सोनिया गांधी ने बनाया है. जब से मुझे सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री बनाया तब से मैंने अपना इस्तीफा उनको दे रखा है और जब भी चाहेंगे मुख्यमंत्री बदल सकती हैं. गहलोत ने कहा कि जिस तरीके से इन दिनों में चर्चा हो रही है, उन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. जब मुख्यमंत्री का चेहरा बदलेगा तब किसी को कानों कान खबर भी नहीं होगी.

पढ़ें.आरएसएस मर्जर पर MP सीपी जोशी का बयान, कहा- CM अपने आलाकमान को खुश करने के लिए लेते हैं संघ का नाम

में तो राजनीति में मजबूत हूं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं तो राजनीति में भी मजबूत हूं. अगर राजनीति में मजबूत नहीं होता तो क्या तीन बार मुख्यमंत्री बनता? . गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कई मुख्यमंत्री बने हैं मोहनलाल सुखाड़िया हो , जगन्नाथ पहाड़िया हो , भैरू सिंह शेखावत हो या फिर वसुंधरा राजे हो. गहलोत ने वसुंधरा राजे पर चुटकी लेते हुए कहा कि वसुंधरा राजे आजकल उनकी पार्टी में भी चर्चाओं का विषय है. चर्चाएं सभी जगह होती है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हमेशा राजस्थान क्षेत्र में आगे रहा है , फ्रीडम फाइटर में हो या फिर अन्य क्षेत्र.

राजनीतिक संदेश दियाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे समय पर अपने मन की बात बोली है , जब प्रदेश में सीएम चेहरे के बदलाव को लेकर एक बार फिर चर्चाएं जोरों पर है. गहलोत ने न केवल संदेश दिया बल्कि कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि जो राजनीतिक संदेश देना था वह संदेश उन्होंने दे दिया है.

क्या है इस बयान के मायनेः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इन बयानों को राजनीति से जुड़े लोग इस रूप में देख रहे हैं कि सीएम गहलोत ने एक तो स्थिति की बात कर करके स्पष्ट कर दिया कि जो भी फैसला होगा . वह सोनिया गांधी करेंगी. वो सोनिया गांधी के फैसले को स्वीकार करेंगे . इसके साथ ही सीएम गहलोत ने अपनी राजनीतिक मजबूती का बयान देकर भी अपने विरोधियों को एहसास करा दिया कि वह अभी भी कमजोर नहीं हैं.

Last Updated : Apr 23, 2022, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details