राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने लिया बड़ा निर्णय, कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थी 8 फरवरी से जा सकेंगे स्कूल - CM Ashok Gehlot

सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को कोरोना संक्रमण और टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्णय लिए. 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सर्तकता बरतने की अपील की.

Global pandemic corona virus,  CM ashok Gehlot big decision
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Jan 31, 2021, 11:56 PM IST

जयपुर (इंट्रो).मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संकमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी आने और स्थिति के नियंत्रण में रहने के दृष्टिगत आगामी 8 फरवरी से स्कूलों को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों, कॉलेजों को स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना की शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया है. साथ ही सभी सिनेमा हॉल, थियेटर और स्विमिंग पूल आदि भी खुल सकेंगे. सामाजिक एवं अन्य आयोजनों में 200 लोगों तक उपस्थिति की छूट होगी.

गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई कोरोना संक्रमण और टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में पटाखों की दुकानों और विभिन्न धर्मों के मेलों के आयोजन के विषय में पूर्व में लगाए गए प्रतिबंधों में शिथिलता देने के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार करने का भी निर्णय लिया गया.

पढ़ें-चुनाव परिणाम और पड़ताल : पूर्ण बहुमत के मामले में भाजपा से पिछड़ी सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस, 24 निकायों में भाजपा का दबदबा

गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है. ऐसे में सभी को अभी भी अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. गहलोत ने अधिकारियों को स्कूलों-कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ने पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पालना के प्रति अधिक सजग रहने के निर्देश दिए.

कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थी 8 फरवरी से जा सकेंगे स्कूल

उन्होंने कहा कि स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों की तरह कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए भी 50 फीसदी उपस्थिति सहित हेल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करने की शर्त के साथ ही खोलने की अनुमति होगी. इसी प्रकार कॉलेजों के लिए भी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के संबंध में पूर्व में लागू 50 फीसदी उपस्थिति सहित अन्य शर्तें प्रथम व द्वितीय वर्ष के लिए विद्यार्थियों के लिए लागू होंगी.

50 फीसदी सीट के साथ थिएटर खोलने के आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स आदि को कुल क्षमता की 50 फीसदी सीटों तक ही खोलने की अनुमति होगी. उन्होंने अधिकारियों को केंद्र सरकार की ओर से कुंभ मेले के लिए जारी दिशा-निर्देशों (एसओपी) के अनुरूप ही प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक मेलों के लिए नए एसओपी जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शादी-विवाह समारोह के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए जिला कलेक्टर को पूर्व सूचना देने और सभी हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना की शर्त के साथ अब ऐसे आयोजनों में आगन्तुकों की उपस्थिति 200 व्यक्ति तक रह सकेगी.

कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश

सीएम गहलोत ने राजस्थान में हेल्थ केयर वर्कर्स के कोविड टीकाकरण अभियान में और अधिक तेजी लाकर लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में टीकाकरण अभियान का संचालन बेहतरीन है, लेकिन जयपुर व जोधपुर सहित कई जिलों में अभियान की गति धीमी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और देशभर में लाखों हैल्थकेयर वर्कर्स को लगाई जा चुकी है .

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द हासिल करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए फंटलाइन वर्कर्स की सूचियों सहित सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के भी निर्देश दिए.

राजस्थान में पॉजिटिविटी दर मात्र 5.44 फीसदी

बैठक में चिकित्सा व स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के संकमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और रविवार को केवल 95 पॉजिटिव केसेज आए हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान में पॉजिटिविटी दर मात्र 5.44 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. साथ ही रिकवरी रेट 98.42 फीसदी पर पहुंच गई है और वर्तमान में पूरे प्रदेश में केवल 2260 व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए भी सभी तैयारियां की जा रही हैं और इसके लिए अगले सप्ताह 'ड्राई रन' भी किया जाएगा.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने बताया कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगभग अपने अंतिम समय में है. स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के कोविड अस्पताल में बीते एक सप्ताह में एक भी मृत्यु नहीं हुई है. अस्पताल में केवल 5 फीसदी बेड पर ही मरीज है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान भी सफलतापूर्वक चल रहा है और प्रदेश में वैक्सीन का साइड-इफेक्ट भी नहीं देखा गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में नॉन-कोविड स्वास्थ्य सेवाएं भी गति पकड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details