जयपुर. गुजरात के साबरमती से दिल्ली स्थित गांधी घाट तक जाने वाली सेवा दल की गौरव यात्रा जयपुर (Gehlot On Shekhawat) पहुंची. इस दौरान जयपुर के गांधी सर्किल से अल्बर्ट हॉल तक झंडा रैली निकाली गई. लगभग 3 किलोमीटर लंबी इस पैदल यात्रा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. रैली का हौसला बढ़ाने CM भी पहुंचे. उन्होंने सेवा दल के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. तमाम कांग्रेस नेता, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया. केन्द्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत पर खूब तंज कसा.
शेखावत को लेकर कही बड़ी बात!: गहलोत ने कांग्रेस के खिलाफ भाजपा की साजिशों (politics of Mukhote) का एक बार फिर जिक्र किया. कहा- ये लोग सरकार में आने के लिए लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राजनीति कर रहे हैं. इनका सरकार गिराने का षड्यंत्र कोई छोटा षड्यंत्र नहीं था. अमित शाह और 'जोधपुर वाले शेखावत' ने कसर नहीं छोड़ी लेकिन अब वो शेखावत भागते फिर रहे हैं. विधायकों की खरीद फरोख्त वाली घटना को याद कर बताया कि शेखावत वॉइस सैंपल नहीं दे रहे उल्टे लोकेश शर्मा पर दिल्ली में केस दर्ज करवा दिया. CM यहीं नहीं रुके. उन्होंने साम्प्रदायिकता की आड़ लेकर लोगों को लड़वाने का आरोप भी भाजपा पर लगाया. बोले- ये लोग देश में हिंदू मुस्लिम को लड़वाना चाहते हैं. सरकारें आती जाती रहती हैं. हमें विचारधारा को मजबूत करना होगा, ये लोग कांग्रेस की विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं लेकिन हम मजबूती से डटे रहेंगे.