राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में विमंदित बालिका प्रकरण: सियासी बयानबाजी पर गहलोत को एतराज, कहा- जांच पूरी होने तक टिप्पणी सही नहीं...बीजेपी की उच्च समिति आज अलवर में - etv bharat rajasthan news

अलवर में विमंदित मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले (Specially Abled Girl Case of Alwar) में प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. इस मुद्दे को लेकर हो रही सियासी बयानबाजी पर सीएम अशोक गहलोत ने कड़ा एतराज जताया है. उधर प्रदेश भाजपा की उच्च स्तरीय जांच समिति (BJP High level Inquiry Committee) के सदस्य मामले की जांनकारी लेने के लिए आज अलवर जाएंगे.

Refrain from Statement in Alwar Case
सियासी बयानबाजी पर गहलोत को ऐतराज

By

Published : Jan 15, 2022, 7:16 AM IST

Updated : Jan 15, 2022, 9:02 AM IST

जयपुर. अलवर विमंदित मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले (Specially Abled Girl Case of Alwar) में प्रदेश सरकार पर विपक्ष की ओर से की जा रही बयानबाजी पर सीएम अशोक गहलोत ने ऐतराज जताया है. सीएम अशोक गहलोत ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए मामले की जांच होने तक अनर्गल बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है.

बीजेपी इस मामले में लगातार हमलावर बनी हुई है. प्रदेश भाजपा की उच्च स्तरीय समिति (BJP High level Inquiry Committee To Visit Alwar) के सदस्य आज इस मामले की जानकारी लेने के लिए अलवर जाएंगे.

जांच जारी है बयानबाजी से बचें

सीएम ने कहा कि घटना के संबंध में जांच होने तक राजनीतिक दलों को अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए. मामले की जांच के लिए DIG स्तर के अधिकारी की अलग से टीम भेजी गई है, जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करना चाहिए. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते (CM Gehlot Tweet On Alwar Case) हुए कहा कि घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसपी अलवर और बालिका का इलाज कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों से लगातार संपर्क बना हुआ है.

डीजी पुलिस को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करते हुए मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं. अलवर एसपी की सहायता के लिए राज्य स्तर से DIG स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच के लिए अलग से टीम भेजी गई है.

गहलोत ने कहा कि इस संबंध में राजनीतिक दलों की ओर से अनर्गल बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए. मामले की जांच पूरी होने के बाद ही इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.

पिछले दिनों अलवर में बधिर नाबालिग बच्ची लहूलुहान हालात में मिली थी , इस मामले को लेकर विपक्ष प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई थी , बीजेपी ने जयपुर सहित अन्य जिलों में भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया . विमंदित बालिका को लेकर हो रही सियासी बयान बाजी पर सीएम अशोक गहलोत ने एतराज जताया है.

पढ़ें- Alawar Rape Case: भाजपा ने पूछा सवाल, अलवर कब जाएंगी प्रियंका व कांग्रेस के नेता

रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म

अलवर में विमंदित मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आया. अलवर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 5 डॉक्टरों की एक टीम ने बालिका की मेडिकल जांच की है. उनकी रिपोर्ट अलवर पुलिस को मिल चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक बालिका के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. बालिका का वजाइना व हाईना पूरी तरह से ठीक है.

250 से ज्यादा कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाले

एसपी ने कहा कि इस मामले में अलवर पुलिस ने करीब 250 से ज्यादा कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की है. पुलिस को बालिका के गांव से निकलकर टेंपो में बैठने से लेकर घटनास्थल के पास तक के वीडियो रिकॉर्डिंग मिली है. लास्ट लोकेशन से घटनास्थल के बीच की 10 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है. उस 10 मिनट में बालिका कहां थी व उसके साथ क्या हुआ इसकी अलवर पुलिस जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि जांच के लिए 6 टीम बनाई थी. एसआईटी का गठन किया गया था. अभी तक के जांच में जिस ऑटो में बालिका बैठकर आई थी, उसके ड्राइवर से बातचीत की गई है. ऑटो में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. तिजारा पुलिया तक 7.31 मिनट तक वो कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. 7 से 10 मिनट में पुलिस जांच कर रही है. एक मेडिकल बोर्ड ने बालिका की सर्जरी की है. शुक्रवार को उन्होंने एक रिपोर्ट दी है. उससे साफ है कि दुष्कर्म की संभावना नहीं है.

पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

पढ़ें- Kirodi Lal Meena On Alwar Rape Case: मीणा बोले- मामला दबाने में जुटी सरकार

पढ़ें- Alwar rape case को लेकर जिला कलेक्टर का बड़ा बयान, कहा- मेडिकल रिपोर्ट से पहले दुष्कर्म कहना होगी जल्दबाजी

लहूलुहान हालत में मिली थी बालिका

मंगलवार देर शाम 7 बजकर 35 मिनट पर अलवर के तिजारा ओवर ब्रिज पर 15 साल की विमंदित बालिका लहूलुहान हालत में पुलिस को मिली. उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी. पुलिस ने बालिका को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर बालिका को जयपुर के जेके लोन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जेके लोन अस्पताल में फिलहाल बालिका का इलाज चल रहा है. राजस्थान रेप मामलों (rape cases in rajasthan) में देश में बदनाम रहा है.

बीजेपी की उच्च स्तरीय समिति पहुंचेगी अलवर

अलवर में विमंदित बालिका प्रकरण के मामले में भाजपा लगातार हमलावर बनी हुई है. प्रदेश भाजपा की उच्च स्तरीय समिति के सदस्य आज अलवर (BJP High level Inquiry Committee To Visit Alwar) जाएंगे. समिति में राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल शामिल हैं. इसी प्रकार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जनप्रतिनिधियों का दल जेके लोन अस्पताल में पीड़ित बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी लेगा. साथ ही जल्द आरएलपी प्रतिनिधिमंडल अलवर भी जाएगा.

Last Updated : Jan 15, 2022, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details