राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला शक्ति केंद्रों के लिए बजट मद से खर्च होंगे 6.67 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री गहलोत ने दी मंजूरी - Women and Child Development Department

इंदिरा महिला शक्ति केन्द्रों के कार्य के लिए बजट मद से 6.67 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने मंजूरी दे दी है. इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था.

महिला शक्ति केंद्रों के लिए बजट मंजूर

By

Published : Jul 4, 2021, 5:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर खोले जाने वाले इंदिरा महिला शक्ति केन्द्रों के कार्य को गति मिल सकेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन केंद्रों के लिए प्रथम चरण में चालू वित्तीय वर्ष में बजट मद में उपलब्ध 6 करोड़ 67 लाख रुपये व्यय करने की मंजूरी दी है. इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था.

वर्ष 2021-22 के बजट में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र खोलने की घोषणा की थी. ये केन्द्र पूरे जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए एक मार्गदर्शक साथी की भूमिका निभाएंगे.

पढ़ें:सीएम गहलोत के 3 महीने बाद घर से बाहर निकलने पर BJP का कटाक्ष, कहा- क्वॉरेंटाइन खत्म, अब तो कर दो मंत्रिमंडल विस्तार

इन केंद्रों पर महिलाओं व बालिकाओं को मिलेगी यह मदद

इन केन्द्रों पर बालिकाओं और महिलाओं को उनकी जरूरत के अनुसार जानकारी एवं मार्गदर्शन मिलेगा. हर उम्र वर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक समस्याओं को सुनने की सुविधा होगी. कानून विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं सहायता प्रदान की जाएगी तथा महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा उनके आर्थिक सशक्तिकरण, व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण व आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी मिल सकेगा.

पढ़ें:सीएम गहलोत का होम क्वारंटाइन 15 दिन में ही खत्म, राज्यपाल से मिले... मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों ने फिर पकड़ा जोर

यहां स्थापित होंगे यह केंद्र

इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र जिला मुख्यालय पर वन स्टॉप सेन्टर के साथ या कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सहायक/ निदेशक कार्यालय या महिला अधिकारिता कार्यालय परिसर में स्थापित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details