जयपुर. कोरोना संक्रमण के कम होते आंकड़ों के बीच कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने के बाद अब शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं आज से शुरू कर दी है. इसके बाद कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की स्कूल भी खोली जाएगी. 6 महीने बाद खुले स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने स्कूल संचालकों और अभिभावकों से अपील की है.
पढ़ें- राजस्थान सरकार का बड़ा फैसलाः REET परीक्षा पर लागू की RESMA, परीक्षा से जुड़े संस्थान और कर्मचारी नही कर सकते हड़ताल
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका एवं ब्रिटेन में स्कूल खुलने के बाद बच्चों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के लिए SOP जारी की गई है. मेरा सभी शैक्षणिक संस्थान मालिकों एवं बच्चों के पैरेंट्स से निवेदन है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी की गई SOP की सख्ती से पालना करें.
बता दें, 6 महीने बाद आज से कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के बच्चों की स्कूल खोल दी गई है. इसके बाद 27 सितंबर से 1 से लेकर 5 वीं तक के बच्चों की भी स्कूल खोल दी जाएगी. हालांकि, बच्चों में कोरोना का संक्रमण नहीं फैले, इसको लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी अपील के जरिए कहा है कि जो गाइडलाइन है उसकी पूरी तरीके से पालना हो. हालांकि, पहले दिन स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम देखी गई. अभिभावकों ने छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजा है. उनका कहना है कि बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है. भले ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई हो लेकिन खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है.
हालांकि, सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई अभिभावक बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहे तो वे ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं. सरकारी और गैर सरकारी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई बंद नहीं करेंगे.