राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सीन की कमी से पीएचसी और सीएचसी पर बंद करनी पड़ी पहली डोज...CM गहलोत ने केंद्र सरकार से की ये अपील - central government

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन नहीं मिलने के कारण मंगलवार से प्रदेश में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर संचालित कोविड वैक्सीनेशन साइट्स पर टीकाकरण की पहली डोज देने का कार्य बंद करना पड़ा है. सीएम गहलोत ने केन्द्र सरकार से जल्द पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है.

cm  ashok gehlot appealed
CM गहलोत ने केंद्र सरकार से की ये अपील ...

By

Published : Mar 10, 2021, 8:34 AM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से अपील की है कि राज्य को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण में राजस्थान अब तक देश में सबसे आगे रहने वाला राज्य है. यहां वैक्सीन की उपलब्धता में कमी से न केवल टीकाकरण अभियान की गति पर विपरीत असर पडे़गा, बल्कि प्रदेश के नागरिकों और कोरोना वाॅरियर्स का उत्साह भी कमजोर होगा.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिलने एवं सोमवार तक 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाए जाने के आंकड़े को पूरी तरह गलत बताते हुए श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान को 8 मार्च तक 31 लाख 45 हजार 340 वैक्सीन ही प्राप्त हुईं. जिसमें से भी 2 लाख 15 हजार 180 वैक्सीन सेना को उपलब्ध करवाई गईं हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिकता क्रम के अनुसार अन्य लोगों को लगाने के लिए 29 लाख 30 हजार 160 वैक्सीन उपलब्ध हुईं हैं और 8 मार्च तक 23 लाख 26 हजार 975 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. प्रदेश में 1 लाख 62 हजार 888 वैक्सीन खराब हुईं, जो केन्द्र सरकार द्वारा अनुमत सीमा 10 प्रतिशत से कम है. इस प्रकार प्रदेश में 8 मार्च को 4 लाख 40 हजार 297 वैक्सीन ही उपलब्ध थीं.

पढ़ें :कोरोना वैक्सीन मामले में गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने लगाया प्रदेश सरकार पर यह आरोप

गहलोत ने बताया कि राज्य में प्रतिदिन दो लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में 8 मार्च को सिर्फ दो दिन का वैक्सीनेशन करने के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध थीं. इसलिए राज्य सरकार ने केन्द्र से अतिरिक्त वैक्सीन भेजने की मांग की. जिसके बाद प्रदेश को 9 मार्च को 85 हजार वैक्सीन प्राप्त हुईं. तीसरे चरण में देश का लगभग 22 प्रतिशत वैक्सीनेशन राजस्थान में ही किया जा रहा है. यहां पर सरकार और आमजन दोनों ही वैक्सीन को लेकर उत्साहित हैं.

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अपील की कि वे केन्द्र सरकार के अधिकारियों को प्रदेश के लिए आवश्यकतानुसार वैक्सीन जल्द उपलब्ध करवाने और इस विषय पर राजस्थान के बारे में गलत जानकारी ना देने के लिए निर्देश दें. उन्होंने कहा कि इस तरह की गलतबयानी से प्रदेश के नागरिकों और कोरोना वॉरियर्स का हौसला कम होगा. साथ ही जैसा कि कहा जा रहा है कि केन्द्र सरकार वैक्सीन 5-7 दिन में उपलब्ध करवा सकेगी. इससे पुनः वैक्सीनेशन में परेशानी आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details